Haryana News: नायब सैनी के सीएम बनने के बाद खाली हुई कुरुक्षेत्र सीट से कौन होगा दावेदार? इस समाज के लोग सबसे आगे
नायब के सीएम बनने से कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट खाली हो गई है। जिसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि यहां से किसी नए चेहरे को भाजपा उम्मीदवार बना सकती है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल तो यही कि आखिर वो चेहरा कौन होगा। जो नायब की जगह लेगा। वैसे इस सीट पर सैनी वोटर्स ज्यादा होने के कारण इस समाज से जुड़े नेताओं की सक्रियता बढ़ी है।
बृजेश द्विवेदी , कुरुक्षेत्र। मुख्यमंत्री बनने से पहले तक नायब सैनी (CM Nayab Saini) का कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट (Kurukshetra Lok Sabha seat) से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा था। अब वह मुख्यमंत्री बन गए हैं तो चर्चाओं और कयासों को दौर तेज हो गया है। अब कौन? अभी तक भाजपा हाईकमान ने अपने निर्णयों से सभी को चौंकाया है।
ऐसे में कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से कई दावेदारों के नाम सामने आने लगे हैं। अब कई भाजपाइयों की उम्मीद फिर जाग उठी है। सैनी बाहुल्य सीट होने के कारण इस समाज से जुड़े नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। इस समाज से आने वाले दो नेताओं का नाम भी पैनल में है।
आइएनडीआइ गठबंधन के प्रत्याशी सुशील गुप्ता (Sushil Gupta) के मैदान में आने के बाद भाजपा (Haryana BJP) से भी वैश्य समाज का प्रत्याशी उतारने की चर्चा है। वहीं ब्राह्मण समाज को भी उम्मीद है कि इस बार भाजपा उनके प्रत्याशी को मौका देगी। इन सबसे परे पार्टी के वे कार्यकर्ता जो पार्टी के कार्यक्रमों को सफल बनाने, जनसभाओं और रैलियों में भीड़ जुटाने में आगे रहते हैं।
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: दुष्यंत चौटाला की बढ़ी मुसीबत, जेजेपी में टूट-फूट का खतरा; ये पांच विधायक कर सकते हैं बड़ा खेल
वह जातिगत समीकरण से ऊपर उठकर उम्मीद लगाए बैठें हैं। कुछ के तो पार्टी ने बायोडाटा भी लिये हैं। कई ऐसे भी मिल जाएंगे जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उस समय काम किया जब वह हरियाणा के प्रभारी होते थे। भाजपा के पिटारे में किसके भाग्य की पर्ची होगी यह तो उसके खुलने के बाद ही पता चलेगा।
यह भी पढ़ें: CM Nayab Saini पर अनिल विज का बड़ा बयान, नाराजगी पर बोले 'मुझे कोई मनाने नहीं आया; न ही मैं...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।