ज्योतिसर तीर्थ पर पितरों के भोरखों पर नीली चादर चढ़ाने का मामला तूल पकड़ा
ज्योतिसर तीर्थ पर पितरों के भोरखों पर किसी शरारती ने नीली चादर डाल दी। इसे लेकर वीडियो वायरल हो गई। इसके बाद मामला तब तूल पकड़ गया। वीडियो दिनभर लोगों के वाट्सएप पर वायरल होती रही। -वाट्सएप पर वायरल हो रही वीडियो ग्रीन अर्थ संगठन ने की मामला दर्ज करने की मांग जाग
-वाट्सएप पर वायरल हो रही वीडियो, ग्रीन अर्थ संगठन ने की मामला दर्ज करने की मांग जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : ज्योतिसर तीर्थ पर पितरों के भोरखों पर किसी शरारती ने नीली चादर डाल दी। इसे लेकर वीडियो वायरल हो गई। इसके बाद मामला तब तूल पकड़ गया। वीडियो दिनभर लोगों के वाट्सएप पर वायरल होती रही। बाद में पुलिस ने इस मामले में डीडीआर काटी और जांच में जुट गई है। वहीं ग्रीन अर्थ संगठन के सदस्य डा. नरेश भारद्वाज ने इस मामले में धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश करने वाले आरोपित पर मामला दर्ज करने की मांग की है।
ज्योतिसर निवासियों ने बताया कि ज्योतिसर तीर्थ पर पंडित सतपाल के पितरों के भोरखे बने हुए हैं जो 30 साल पुराने हैं। किसी ने इन पर नीली चादर चढ़ा दी। इसके बाद एक युवक ने वीडियो बनाकर इसे पीर की मजार बता दिया। शहर में पूरा दिया यह वीडियो वायरल होती रही और इस पर चर्चा शुरू हो गई। वहीं ग्रीन अर्थ संगठन के सदस्य डा. नरेश भारद्वाज ने आरोप लगाया कि एक वायरल वीडियो ज्योतिसर तीर्थ का धार्मिक दुष्प्रचार करके लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश की जा रही है। इसका ग्रीन अर्थ संगठन विरोध करती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दुष्प्रचार करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए।