Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सात करोड़ रुपये की लागत से बनेगा बचगांवा-लुखी नहर पुल : डा. खैहरा

गांव बचगांवा के नजदीक भाखड़ा-एसवाइएल नहर के ऊपर जल्द ही सात करोड़ रुपये की लागत से ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष व शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डा. जसविदर खैहरा ने कहा कि स्थानीय लोगों की वर्षो पुरानी लंबित मांग जल्द पूरी होने वाली है।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 15 May 2022 07:35 PM (IST)
Hero Image
सात करोड़ रुपये की लागत से बनेगा बचगांवा-लुखी नहर पुल : डा. खैहरा

-12 फुट के तंग पुल से गुजरने में लोगों को हो रही थी भारी परेशानी

-25 फुट चौड़ा स्टील का बनेगा ओवरब्रिज संवाद सूत्र, पिहोवा :

गांव बचगांवा के नजदीक भाखड़ा-एसवाइएल नहर के ऊपर जल्द ही सात करोड़ रुपये की लागत से ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। जननायक जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष व शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डा. जसविदर खैहरा ने कहा कि स्थानीय लोगों की वर्षो पुरानी लंबित मांग जल्द पूरी होने वाली है।

डा. खैहरा ने कहा कि लंबे समय से ग्रामीणों की यह मांग थी कि इस पुल को बनाया जाए। स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए उन्होंने और शाहाबाद के विधायक रामकरण काला ने इस मांग को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सामने रखा था। दुष्यंत चौटाला ने पहली कलम से ही इस पुल को बनाने की अनुमति दे दी है। डा. खैहरा ने बताया कि यह पुल भाखड़ा नहर पर बहुत पुराना बना हुआ है जिसकी चौड़ाई सिर्फ 12 फुट है। कम चौड़ा होने के कारण इस पुल से एक समय में एक ही वाहन निकल सकता है। ऐसे में कई बार हादसा होने का खतरा बना रहता है। डा. जसविदर खैहरा ने बताया कि अब यह ओवर ब्रिज 25 फुट चौड़ा बनेगा जोकि स्टील का होगा। यह सड़क कुरुक्षेत्र से वाया गांव बचगांवा, लुखी, मांडी, मलिकपुर से होते हुए पिहोवा को जाती है। पुल बनने से कई गांवों के लोगों की राहत मिलेगी।

यह विडियो भी देखें