Move to Jagran APP

Haryana News: सैनिक के साथ धोखाधड़ी, पैन कार्ड व आधार कार्ड की फोटो बदल ठगों ने निकाला 15 लाख का लोन

हरियाणा (Haryana News) के कुरुक्षेत्र में एक सैनिक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। साल 2020 में असम राइस राइफल्स के सैनिक राकेश रोशन सैनी का पर्स गुम हुआ था जो ठगों के हाथ लग गया। जिसके बाद ठगों ने उनके नाम पर 15 लाख का लोन निकाल लिया। इस मामले की जानकारी राकेश को अपनी इनकम टैक्स रिटर्न भरने के दौरान हुई।

By Jagran News Edited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 25 Jul 2024 03:44 PM (IST)
Hero Image
सेना के जवान के नाम पर ठगों ने निकाला लोन (जागरण फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। भारतीय सशस्त्र सीमा बल असम राइस राइफल्स के सैनिक के गुम हुए पैन कार्ड व आधार की फोटो बदल ठगों ने 15 लाख रुपये का लोन करवा लिया। सैनिक को अपनी इनकम टैक्स रिटर्न भरने पर इसकी जानकारी मिली।

सैनिक ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा को दी। पुलिस अधीक्षक ने मामले में कार्रवाई के लिए साइबर थाना पुलिस को शिकायत भेजी है।

2020 में गुम हो गया था पर्स

भारतीय सशस्त्र सीमा बल असम राइस राइफल्स के सैनिक गांव बाहरी निवासी राकेश रोशन सैनी ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि 7 जुलाई को उसे आईटीआर भरते समय सिबिल स्कोर पर दो लोन की सूचना मिली थी। 27 नवंबर 2020 को उसका पर्स गुम हुआ था। जिसमें उसका व उसकी पत्नी का पैन कार्ड, आधार कार्ड, नकदी व अन्य सामान था।

जिसके बारे में कृष्णा गेट थाना पुलिस में दी थी। शिकायत में बताया कि उसकी आईडी पैन कार्ड, आधार कार्ड से फोटो बदल कर एचडीबी फिन सर्विस आगरा से पांच लाख रुपये का लोन लिया गया। उसने एचडीबी फिन सर्विस के सेक्टर 17 कुरुक्षेत्र को धोखाधड़ी की जानकारी दे दी थी। जांच में यह फर्जी पाया गया, लेकिन एचडीबी की शाखा ने दस्तावेज देने से मना कर दिया।

यश बैंक से लिया 10 लाख का लोन

इसके अलावा यश बैंक लिमिटेड आगरा से 10 लाख 9 हजार 705 का लोन उसके फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड से लिया गया। जब उसने एबी आदित्य बिड़ला ग्रुप एसबीआई प्रबंधक आगरा से फोन पर बातचीत की और धोखाधड़ी की जानकारी मांगी तो एसबीआई लोन की आईडी देने से मना कर दिया।

एसबीआई से लोन खाते में बदला नाम राकेश रोशन रिकॉर्ड है। इस धोखाधड़ी की सूचना उसने एसबीआई प्रबंधक कुरुक्षेत्र को दी है। शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि इस बारे में छानबीन कर आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें: Gurugram News: क्लब में ड्रग्स की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, युवती समेत तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।