Move to Jagran APP

CM Nayab Saini ने डॉली चायवाले के बाद पी 'रामचन्द्र की चाय', चुस्कियों के बीच जाना लोगों का हालचाल

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने चंडीगढ़ से करनाल जाने के रास्ते में शाहाबादमार्कंडा के पासन्यू कॉलोनी (शाहाबाद निवासी) रामचंद्र की रेहड़ी पर रुक कर चाय की चुस्की का आनंद लिया। इस अवसर पर सीएम ने चाय बेचने वाले रामचंद्र और उनके परिवार का हाल-चाल भी जाना। सीएम के काफिले को देख चाय वाला हैरान रह गया।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 30 Apr 2024 05:49 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: हरियाणा CM ने डॉली चायवाले के बाद पी रामचन्द्र की चाय।
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। (Haryana Hindi News) मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को पंचकूला से करनाल जाते हुए अचानक शाहाबाद की मीना मार्केट में नव टी-स्टाल खोखे पर रुके और चाय की चुस्की ली। काफिले में से केवल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ही एक कप चाय पिया और 60 रुपये दुकानदार रामचन्द्र को दिये।

चायवाला रामचन्द्र भी सीएम सैनी को देख हुआ हैरान

मुख्यमंत्री (Nayab Saini) ने अदरक आदि डालकर बनाई गई चाय की तारीफ की। दुकानदार रामचन्द्र मुख्यमंत्री को चाय पिलाकर गदगद थे। एक बार तो टी-स्टाल संचालक रामचन्द्र भी उस समय चकित रह गया जब अचानक एक बड़ा काफिला मीना मार्केट में रुकता हुआ देखा। बाद में मुख्यमंत्री अचानक उसके खोखे में पहुंच जाते हैं।

सीएम को चाय की दुकान पर देख लगा लोगों का हुजूम

चाय पीने के बाद दुकानदार रामचन्द्र ने सीएम सैनी के साथ फोटो भी खिंचवाया। मुख्यमंत्री करीब दस मिनट तक इस खोखे पर रुके। सीएम को चाय की दुकान पर देखकर बड़ी संख्या में लोग भी एकत्रित हो गए। उन्होंने लोगों को अभिवादन भी स्वीकार किया।

सीएम ने कार्यकर्ता की दुकान पर रुकवाया काफिला, पिया जूस

करनाल शहर (Karnal News) में मंगलवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान जब मुख्यमंत्री का काफिला नेहरू पैलेस मार्किट से निकला तो घंटाघर चौक के पास भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता अजय कुमार के अजय जूस कॉर्नर पर मुख्यमंत्री ने काफिला रुकवाया और यहां बैठकर जूस का आनंद लिया। आस-पास के दुकानदारों से बातचीत की और आह्वान किया कि बेहतर देश के भविष्य के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें।

यह भी पढ़ें: Haryana News: पूर्व विधायक रणजीत चौटाला का स्पीकर ने किया इस्तीफा मंजूर, हिसार सीट से भाजपा के उम्मीदवार

गुरुग्राम में पी थी 'डॉली चायवाले' की चाय

हाल ही में गुरुग्राम (Gurugram News) में यूट्यूबर इन्फ्लुएंसर्स मीट हुई थी। जिसका एक वीडियो 'एक्स' पर हरियाणा के सीएम सैनी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया था। वीडियो में डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala) अपने स्टाइल में चाय बनाता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद अपने अनोखे अंदाज में सीएम को सर्व किया।

यह भी पढ़ें: Haryana News: जब उम्मीदवार कर रहे थे नामांकन तब अचानक बत्ती हुई गुल, फिर डीसी ने लिया ये एक्शन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।