Move to Jagran APP

Haryana Crime: जहरीली शराब ने ली थी 22 लोगों की जान, गैंगस्टर मोनू राणा चला रहा था कारोबार; अब जेल अधीक्षक पर लटकी तलवार

गैंगस्टर मोनू राणा को जेल में सुविधाएं प्राप्त कराने के मामले में जिला जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत आज पंचकूला में मौजूद राज्य अपराध अनुसंधान शाखा के समक्ष पेश होंगे। पंचकूला अपराध शाखा ने उन्हें कार्यालय में आकर जांच में शामिल के लिए नोटिस भेजा था। ज्ञात हो कि यमुनानगर में जहरीली शराब से 22 लोगों की मौत हुई थी। इस बिजनेस को जेल में बद मोनू राणा चला रहा था।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 03 Sep 2024 03:18 PM (IST)
Hero Image
यमुनानगर में पिछले वर्ष नवंबर में जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत हुई थी।
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। जेल में बंद गैंगस्टर मोनू राणा को सुविधाएं उपलब्ध कराने के मामले में जिला जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत शनिवार से पांच दिन के अवकाश पर हैं।

उन्होंने मुख्यालय को पांच दिन की छुट्टी भेजी थी। उन्हें 3 सितंबर को पंचकूला स्थित राज्य अपराध अनुसंधान शाखा के समक्ष पेश होना है। राज्य अपराध शाखा पंचकूला की ओर से कुछ दिन पहले उनके कार्यालय में आकर जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया गया था।

वहीं, मामले में गिरफ्तार किए गए जेल के सहायक अधीक्षक (लाइन ऑफिसर) अश्विनी और जेल वार्डर किशोरी का एक दिन का पुलिस रिमांड समाप्त होने पर सोमवार को उन्हें सीजेएम डॉ. मोहिनी की अदालत में पेश किया।

अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। दूसरी ओर अश्विनी और किशोरी ने अदालत में जमानत याचिका दायर की। इस पर पांच सितंबर को सुनवाई होगी।

पिछले साल 22 लोगों ने गंवाई थी जान

बता दें कि यमुनानगर में पिछले वर्ष नवंबर में जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत हुई थी। अंबाला के गांव धनौरा स्थित जिस फैक्ट्री से जहरीली शराब सप्लाई हुई थी। उस फैक्ट्री को जेल में बंद गैंगस्टर मोनू राणा व अंकित उर्फ मोगली चला रहे थे।

पुलिस ने मोनू राणा को दो दिन के प्रोडक्शन वारंट पर लेकर उससे पूछताछ की थी। इसमें राजफाश हुआ था कि मोनू राणा जेल से ही शराब कारोबार का नेटवर्क चला रहा है। उसको जेल में मोबाइल से लेकर अन्य सुविधाएं दी गई थीं।

मोनू राणा ने फोन जेल की भट्ठी में जलाने की बात कही थी। जेल में मोनू राणा को सुविधाएं देने व शराब रैकेट चलाने में मददगार के तौर पर जेल अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम आए थे। यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया की शिकायत पर कुरुक्षेत्र के शहर थाना पुलिस में केस दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें- Haryana Election: कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे रणजीत चौटाला, कहा- भाजपा ने मान-सम्मान दिया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।