'खरीद नहीं होने से बारिश की भेंट चढ़ रही धान', भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर साधा निशाना; कहा- मुआवजा दे सरकार
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Election 2024) के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि धान की फसल तैयार खड़ी है लेकिन सरकार ने अब तक धान की खरीद शुरू नहीं की है। बारिश की वजह से किसानों का फसल बर्बाद हो रहा है। उन्होंने किसानों के लिए मुआवजे की भी मांग की।
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज कुरुक्षेत्र के सेक्टर-17 में थानेसर से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक अरोड़ा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी जानबूझकर किसानों को एमएसपी से वंचित रखना चाहती है।
कई दिनों से खेतों में धान की फसल पकी खड़ी है और सैकड़ों किसान की धान मंडियों में पहुंच चुकी है। लेकिन सरकार धान की खरीद को लेकर कभी 15, कभी 23 तो कभी 27 तारीख देती है, लेकिन खरीद शुरू नहीं हो रही।
सरकार किसानों को दे मुआवजा: हुड्डा
हुड्डा ने कहा कि पिछले दो दिन से हो रही बारिश किसानों की फसल बर्बाद कर रही है। खेत में खड़ी फसल और मंडी में पड़ी धान दोनों पर पानी फिर गया है। इसके चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ। सरकार को तुरंत किसानों को मुआवजा देना चाहिए।यह भी पढ़ें- 'पहले डीलर, दलाल और दामाद की सरकार थी राहुल बाबा'; हरियाणा में अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला
खरीद में देरी के चलते मजूबरी में किसानों को एमएसपी से 500 रुपये कम में अपनी फसल बेचनी पड़ रही हैं। किसानों को हो रहे इस नुकसान की भरपाई भी सरकार द्वारा की जानी चाहिए।
खरीद में देरी के चलते मजूबरी में किसानों को एमएसपी से 500 रुपये कम में अपनी फसल बेचनी पड़ रही हैं। किसानों को हो रहे इस नुकसान की भरपाई भी सरकार द्वारा की जानी चाहिए।
'प्रदेश में अपराध पूरी तरह से बेकाबू'
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा को सबसे ज्यादा बेरोजगारी, सबसे ज्यादा अपराध, सबसे ज्यादा नशे और सबसे ज्यादा पलायन की गर्त में धकेल दिया है। बेरोजगारी के चलते युवा या तो हरियाणा से पलायन कर रहे हैं, नहीं तो नशे व अपराध की चपेट में आ रहे हैं।
प्रदेश में अपराध पूरी तरह बेकाबू हो चुका है। कुरुक्षेत्र में भी बेखौफ बदमाश कई दिल दहला देने वाली वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। कांग्रेस इस खौफ के माहौल से हरियाणा की जनता को छुटकारा दिलाना चाहती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।