Haryana Election: CM नायब सैनी ने भरा नामांकन, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और सांसद नवीन जिंदल समेत कई दिग्गज रहे मौजूद
मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह (Nayab Singh Saini Nomination) ने लाडवा से हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Vidhan Sabha Election 2024) के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। सीएम सैनी के नामांकन में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और करुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल भी मौजूद रहे। नामांकन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है।
डिजिटल डेस्क, करुक्षेत्र। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Vidhan Sabha Election 2024) के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini Nomination) ने मंगलवार को लाडवा से नामांकन दाखिल कर दिया।
सीएम सैनी का नामांकन भरवाने के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और कुरुक्षेत्र के लोकसभा सांसद नवीन जिंदल भी पहुंचे। नामांकन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की लहर है।
सीएम के नामांकन में समर्थकों की भीड़
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Vidhan Sabha Chunav) के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा विधानसभा से चुनावी मैदान में उतारा है। सीएम सैनी ने केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल के उपस्थिति में लाडवा से मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। सीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए काफी संख्या में उनके समर्थक भी पहुंचे।
यह भी पढ़ें- AAP Haryana Candidates List: 'आप' ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट?
नामांकन के बाद क्या बोले सीएम सैनी?
लाडवा से नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर है। सीएम ने कहा कि भाजपा तीसरी बार प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी। वहीं, बागियों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हर सीट पर कमल का फूल एक है और उसको मांगने वालों की संख्या ज्यादा है।
गौरतलब हो कि भाजपा ने हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। हालांकि, टिकट लिस्ट के बाद काफी सारे नेता और कार्यकर्ता नाराज हो गए थे।250 से अधिक नेता और कार्यकर्ताओं ने तो इस्तीफा तक दे दिया। भाजपा डैमेज कंट्रोल करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के घर जाकर उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Haryana Election 2024: भव्य बिश्नोई के पोस्टर से पूर्व सीएम मनोहर लाल का फोटो गायब, आखिर किस बात पर है नाराजगी?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।