Move to Jagran APP

'नहीं भुलाया जा सकता विभाजन की त्रासदी', CM नायब सैनी ने याद किया बंटवारे का दर्द

Haryana News मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने बुधवार को विभाजन के त्रासदी को याद किया है। सीएम ने कहा कि उस समय की घटनाओं को सुनकर की रोंगटे खड़े हो जाते हैं तो जिसने झेली होगी उसपर क्या बीती होगी। उन्होंने कहा कि विभाजन के बाद भारत आए लोगों ने भूखे-प्यासे रहकर हर क्षेत्र में खुद को साबित किया है।

By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 14 Aug 2024 02:41 PM (IST)
Hero Image
सीएम सैनी ने विभाजन की त्रासदी में मारे गए लोगों को याद किया। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर नई अनाजमंडी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए त्रासदी में मारे गए लोगों को याद किया है।

सीएम सैनी ने कहा कि देश के विभाजन की त्रासदी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उस समय की घटनाओं को सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं तो जिसने झेली होगी उसपर क्या बीती होगी।

विभाजन के बाद भारत आए लोगों ने खुद को किया साबित: सीएम

सीएम ने कहा कि विभाजन विभीषिका झेलकर भारत आए लोगों ने भूखे-प्यासे रहकर हर क्षेत्र में अपने आप को साबित किया तथा आज देश को आगे ले जाने में उनका बड़ा योगदान है।

यह भी पढ़ें: विभाजन का दर्द: पाकिस्तान से आए भारत, बार-बार देखा संघर्ष का दौर; अब प्रदेशभर में फैलाया टॉफी का कारोबार

उन्होंने कठिन परिस्थितियों में अपने सम्मान को झुकने नहीं दिया। उन्होंने उन लोगों को भी आगाह किया जिन्होंने विभाजन विभीषिका कार्यक्रम को लेकर राजनीति की।

त्रासदी में मारे गए लोगों के लिए बन रहा स्मारक

मुख्यमंत्री ने विभाजन विभीषिका की त्रासदी में मारे गए लोगों की याद में गांव मसाना में पंचनद द्वारा बनाए जा रहे स्मारक के लिए 51 लाख रुपये देने की घोषणा भी की है।

यह भी पढ़ें: विभाजन की त्रासदी: 'इस मालगाड़ी में बैठे लोगों को काट दो', जब अटारी बॉर्डर पर नजदीक से देखी मौत; बाल-बाल बची जान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।