Move to Jagran APP

Haryana: पुलिस कर्मचारी से विदेश भेजने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी, बेटी को मिलने जाना था लंदन; ऐसे लगा चूना

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अब ठगों ने पुलिस वाले को भी नहीं छोड़ा। पुलिस कर्मचारी के साथ 5 लाख रुपये की ठगी की गई। विदेश भेजने के नाम पर इस ठगी को अंजाम दिया गया। हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस कर्मचारी को एंबेसी से मेल आया कि विजिटर वीजा को रिफ्यूज कर दिया गया और 10 साल तक के लिए बैन भी लगा दिया गया है।

By Satvinder Singh GirnEdited By: Rajat MouryaUpdated: Sat, 23 Sep 2023 05:01 PM (IST)
Hero Image
पुलिस कर्मचारी से विदेश भेजने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी, बेटी को मिलने जाना था लंदन
पिपली (कुरुक्षेत्र), संवाद सहयोगी। सदर थाना पुलिस ने मुख्य सिपाही के साथ पांच लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी ने अपनी बेटी से मिलने के लिए लंदन जाना था। आरोपित ने शिकायतकर्ता का 10 साल का यूके का बैन करा दिया और पांच लाख रुपये ठग लिए।

पिपली की भगवान नगर कालोनी निवासी अश्वनी कुमार ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह जिला पुलिस में मुख्य सिपाही के पद पर तैनात है। उसकी बेटी लंदन की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही है। वह लंदन में पिछले एक साल से रह रही है। वह और उसकी पत्नी अपनी बेटी से मिलने के लिए विजिटर वीजा लगाकर उसके पास जाना चाहते थे। उनकी मुलाकात सेक्टर पांच निवासी पुनीत के साथ हुई। पुनीत ने अपने घर में भी विदेश भेजने का दफ्तर बनाया हुआ है।

अश्वनी से आरोपित ने कहा- कई लोगों को भेजा है विदेश

अश्वनी कुमार ने बताया जब वह पुनीत कुमार के घर पर गया तो वहां पर पुनीत कुमार, उसका भाई राहुल व पिता पुरुषोत्तम व तीन लड़के राहुल, केडी व साहिल मौजूद थे। ये तीनों लड़के लैपटाप पर काम कर रहे थे। आरोपित पुनीत ने उसे कहा कि वह किसी भी बात की चिंता मत करे, उन्होंने कई लोगों को विदेश भेजा है। वह उसे व उसकी पत्नी को विदेश सही तरीके से भिजवा देगा। आरोपित ने सात लाख रुपये की मांग की। पांच लाख रुपये पहले और दो लाख रुपये वीजा आने पर देने थे।

ये भी पढ़ें- Haryana News: सल्फर फ्री चीनी तैयार करेगा सरस्वती शुगर मिल, विदेश में बढ़ेगी डिमांड; किसानों की भी होगी चांदी

आरोपित पुनीत ने उसे कहा कि जब वह कहे उसके बाद छुट्टी के लिए आवेदन करें, तभी एनओसी के लिए भी अप्लाई कर दूंगा। शिकायतकर्ता ने आरोपित पुनीत से कहा था कि वह जो भी काम करे वह लीगल तरीके से करे, कोई भी गलत काम मत कराना। पुनीत ने धोखाधड़ी की नीयत से कहा कि वह चिंता मत करे, वह लीगल तरीके से काम करेगा, वह पांच लाख रुपये जमा करवा दे। उनकी फाइल तैयार करता है, उन्हें बुला कर एंबेसी की फीस कटवा देगा।

तीन जून तक नहीं दिया कागज, करता रहा टालमटोल

25 मई को पुनीत ने उन्हें अपने घर पर बुलाया। 9:30 बजे उनके क्रेडिट कार्ड से हम दोनों पति-पत्नी की एंबेसी फीस कटवा दी, जिससे उनकी एंबेसी विजिट की तारीख पांच जून को सेव हो गई। पुनीत ने कहा कि एक हफ्ते में पूरे पेपर फाइल के साथ सुपुर्द कर देगा, लेकिन तीन जून तक उसने कोई कागज नहीं दिया व टालमटोल करता रहा। जब उन्होंने पेपर मांगे तो उसने बोला कि तारीख से 24 घंटे पहले वह सारे कागज सुपुर्द कर देगा, लेकिन उसने चार जून तक भी उन्हें फाइल व कागज नहीं दिए। वे बहुत टेंशन में आ गए और जब आरोपित से दोबारा बात की तो उसने कहा कि उसका एक लड़का पहले चंडीगढ़ गया हुआ है। वह उन्हें एंबेसी के बाहर फाइल दे देगा।

एंबेसी से आया मेल, दंग रह गया पीड़ित

पांच जून को वह लड़का उन्हें एंबेसी के बाहर मिला और उसने दोनों को फाइल दी। जो समय कम होने के कारण दोनों पेपर लेकर एंबेसी में एंट्री कर गए और सारा प्रोसेस फालो किया। 21 जून को उन्हें मेल पर एंबेसी से मैसेज आया कि दोनों पति-पत्नी का विजिटर वीजा का रिफ्यूजल और 10 साल का बैन आ गया है। इसमें कारण बताया गया कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल किए हैं। जब उन्होंने मेल पढ़ी तो वे दंग रह गए कि हमारे दस्तावेज में छेड़छाड़ की गई है और नकली दस्तावेज पुनीत कुमार द्वारा बनाए गए।

आरोपित पुनीत कुमार ने नकली दस्तावेज बनाकर 10 साल का यूके बैन लगवा दिया और उनके साथ पांच लाख रुपये की ठगी की है। हम इस यूके रिफ्यूजल और 10 साल बैन से पूरी तरह से टूट चुके हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें- रसोई में लगा महंगाई का तड़का! त्योहारी सीजन से पहले किराने के सामान में जबरदस्त उछाल, 20 प्रतिशत तक बढ़े दाम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।