Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

झेलम-मालवा एक्सप्रेस सहित 7 रेलें रद, पलवल रेलवे स्टेशन पर रीमॉडलिंग कार्य के चलते ट्रेनें प्रभावित

पलवल रेलवे स्टेशन पर रीमॉडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। रद्द होने वाली ट्रेनों में मालवा एक्सप्रेस सीएसएमटी-अमृतसर एक्सप्रेस मालवा एक्सप्रेस और अमृतसर-सीएसएमटी एक्सप्रेस शामिल हैं। देरी से चलने वाली ट्रेनों में खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस नेताजी एक्सप्रेस झेलम एक्सप्रेस और जम्मू मेल शामिल हैं।

By Vinish God Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 11 Sep 2024 09:09 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खबर

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। पलवल रेलवे स्टेशन पर रीमोडलिंग का कार्य होने के चलते मालवा एक्सप्रेस (12920), सीएसएमटी-अमृतसर एक्सप्रेस (11057), मालवा एक्सप्रेस (12919), अमृतसर-सीएसएमटी एक्सप्रेस (11058) रद रही। जबकि कई रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चली। जिसमें खजुराहाे-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस (11841) अपने निर्धारित समय से दो घंटे 16 मिनट, नेताजी एक्सप्रेस (12311) 54 मिनट, झेलम एक्सप्रेस (11077) 43 मिनट, जम्मू मेल (14033) 25 मिनट देरी से चली। जिसके कारण यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक शंकर लाल मीणा के अनुसार यह कार्य 17 सितंबर तक पूरा होने की संभावना है।