Cyber Crime: ई-चालान का मैसेज आए तो हो जाएं सावधान, न खोलें कोई अनजान लिंक वर्ना खाली हो जाएगा खाता
इंटरनेट के इस दौर में ठगों ने भी ठगी करने के नए- नए तरीके खोज निकाला है। हाल फिलहाल में ठगों ने ई- चालान के नाम पर ठगी करके आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में लोगों को किसी भी अनजाने लिंक पर क्लिक ना करें न ही किसी से अपनी निजी जानकारियां जैसे बैंकिंग एप इत्यादि को साझा करें।
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। बदलते वक्त के साथ साइबर ठगों ने भी अपने पैंतरे बदले हैं। ठग नए तरीकों से आमजन को निशाना बना रहे हैं। इनके निशाने पर हर वह आदमी है, जो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ा है, फिर चाहे वह इंटरनेट मीडिया हो या फिर इंटरनेट बैंकिंग।
आजकल ठग ई-चालान के नाम से ठगी कर रहे हैं। यदि आपके पास भी आरटीओ के नाम से ई-चालान का मैसेज आता है तो सावधान हो जाएं। मैसेज भेजने वाला आरटीओ विभाग नहीं ठग हो सकते हैं।
किसी भी व्यक्ति से निजी जानकारी साझा करने से बचें
ठगों द्वारा चालान भरने के लिए दिए किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें वर्ना आपका खाता खाली हो सकता है। पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि साइबर ठग कभी पेंशन स्कीम का लालच देते हैं, कभी फर्जी लोन एप के माध्यम से, कभी बिना आर्डर का पार्सल भेजकर झांसा देते हैं।साइबर अपराधियों का तरीका कॉल फारवर्डिंग करके और कभी किसी व्यक्ति की ई-मेल, वाट्सएप, फेसबुक आइडी को हैक करके साइबर ठगी का शिकार बनाते हैं। कभी इनकम टैक्स रिफंड के नाम से मैसेज भेजकर ठगी की जा रही है।
ऐसे में आमजन को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वह अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट व बैंकिंग एप को सुरक्षित लॉक करके रखें तथा अपनी निजी जानकारी को किसी भी व्यक्ति से साझा करने से बचें।
यह भी पढ़ें- यमुना पार नहीं, बल्कि दिल्ली के इस जिले में होता है सबसे ज्यादा अपराध, यहां शाहदरा से पांच गुना अधिक है साइबर क्राइम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।