Move to Jagran APP

कनाडा भेजने के नाम पर दुबई में घुमाया, 18 लाख 57 हजार रुपये ठगे; दो महिलाओं सहित पांच पर केस दर्ज

कुरुक्षेत्र में कनाडा भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपित में दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपितों ने कनाडा भेजने के नाम पर दुबई में घुमाया और 18.57 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित द्वारा पैसे वापस मांगने पर धमकी देने लगे। आरोपितों ने विदेश भेजमे के लिए कुल 18 लाख 57 हजार रुपये की मांग की।

By Satvinder Singh GirnEdited By: Preeti GuptaUpdated: Fri, 27 Oct 2023 02:08 PM (IST)
Hero Image
कनाडा भेजने के नाम पर दुबई में घुमाया, 18 लाख 57 हजार रुपये ठगे
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। Haryana Crime News: कुरुक्षेत्र के कृष्णा गेट थाना पुलिस ने कनाडा भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपित में दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपितों ने कनाडा भेजने के नाम पर दुबई में घुमाया और 18.57 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इकलौते को बेटने को विदेश भेजना चाहती थी महिला

स्काइट कॉलेज के समीप रहने वाले महेंद्र कौर ने कृष्णा गेट थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी इकलौता पुत्र रणदीप सिंह 12वीं पास है। वह उसे विदेश भेजना चाहती थी। उसे पता चला कि सविंद्र सिंह, परमजीत कौर, हन्नी उर्फ अमृतपाल सिंह, सिमरजीत कौर व सुमित खुराना लोगों को विदेश भेजने का नाम करते हैं। उन्होंने मिलकर सेक्टर-17 में ऑफिस खोला हुआ है।

आरोपी ने की  18 लाख 57 हजार रुपये की मांग की

जब वे उनके ऑफिस में गए तो आरोपितों ने उन्हें बताया कि वे बहुत से लोगों को विदेश भेज चुके हैं और विदेश भिजवाकर उनको नौकरियों पर लगवा चुके हैं। आरोपितों ने उसे विश्वास दिलाया कि वे उसके बेटे को भी विदेश में भेज देंगे। उसने अपने बेटे को कनाडा भेजने की बात की। इसके लिए आरोपितों ने कुल 18 लाख 57 हजार रुपये की मांग की।

अलग-अलग देशों में घुमाने का दिया झांसा

उसे बताया कि वे उसके लड़के को अलग-अलग देशों में घुमाएंगे और उसके बाद कनाडा भेजेंगे। शिकायतकर्ता ने आरोपितों के बैंक खाता में कुल 10 लाख 40 हजार 480 रुपये जमा कराए। 2.50 लाख रुपये का चेक दिया ओर बकाया राशि नकद जमा करवा दी।

वीजा आने का देता रहा झांसा

छह अगस्त 2022 को उसके बेटे रणदीप सिंह को दुबई भेज दिया और 10 अगस्त 2022 को दुबई से वापिस आ गया। उसके बाद वह लगातार आरोपितों के ऑफिस के चक्कर काटते रहे, मगर कोई वीजा नहीं दिलाया। आरोपितों ने उसे विश्वास दिलाया कि उसके बेटे का वीजा 10 या 15 दिन तक आ जाएगा।

यह भी पढ़ें- आज लग रहा साल का आखिरी चंद्रग्रहण, दोपहर में बंद हो जाएंगे मंदिर के कपाट; जानें तिथि, सूतक समय और महत्व

विदेश भेजने के नाम पर की ठगी

जब उन्होंने आरोपितों से बात की तो उन्हें धमकी दी और कहा कि आज के बाद किसी प्रकार से फोन करने की जरूरत नहीं है। आरोपितों ने धोखाधड़ी व विदेश भेजने के नाम पर लोगों व उसके साथ ठगी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें- हालत ऐसे कि कचरे के ढेरोंं के बीच मनेंगे त्योहार...पानीपत में चरमराई सफाई व्यवस्था, अवैध डंपिंग साइट बना रहे ठेकेदार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।