Move to Jagran APP

कुरुक्षेत्र हवेली से जुगनू के दोनों हाथ काटने के आरोप में तीन और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 7 हो चुके गिरफ्तार

Kurukshetra News 9 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कुरुक्षेत्र हवेली पर दिन के समय कुछ अज्ञात लोगो द्वारा एक युवक के दोनो हाथ काटकर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया था । इसी गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 19 Jan 2023 03:24 PM (IST)
Hero Image
कुरुक्षेत्र हवेली पर दिन के समय अज्ञातों ने युवक के दोनो हाथ काटकर ले जाने की वारदात को दिया अंजाम।
कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र द्वारा जुगनु वासी राहडा जिला करनाल के दोनो हाथ काटकर ले जाने की गुत्थी को सुलझाते हुए तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया। अपराध शाखा-1 की टीम ने जुगनू के दोनो हाथ काटकर ले जाने के आरोप में राजेश उर्फ भूरिया पुत्र बलबीर सिंह वासी काकरोद थाना उचाना जिला जीन्द व कुलबीर शर्मा पुत्र सुरेश कुमार वासी पेगा थाना अलेवा जिला जीन्द व आदित्य उर्फ़ आदि पुत्र प्रमोद वासी शिव कॉलोनी सफीदों जिला जीन्द को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

जीने पूरा मामला

जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह ने बताया कि दिनांक 09 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कुरुक्षेत्र हवेली पर दिन के समय कुछ अज्ञात लोगो द्वारा एक युवक के दोनो हाथ काटकर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया था ।

आरोपियों पर 1 लाख रुपये के ईनाम की थी घोषणा

थाना सदर थानेसर में जुगनु पुत्र रणधीर सिंह वासी राहडा जिला करनाल के ब्यान पर मामला दर्ज करके मामले की जांच के लिए उप पुलिस अधीक्षक राम दत्त नैन के नेतृत्व में थाना सदर प्रभारी निरीक्षक निर्मल कुमार व अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह की एसआईटी का गठन किया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर 01 लाख रुपये के ईनाम की घोषणा भी की गई थी । जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की अलग-अलग टीमें काम कर रही थी ।

वारदात में प्रयोग दो कटर बरामद

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र की एसआईटी टीम ने दिन रात मेहनत करते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह की टीम ने आरोपी अनिल उर्फ नीला पुत्र दिनेश कुमार वासी मोरखी हाल वासी दत्ता कालोनी सैंट मैरी स्कूल के सामने असंध रोड पानीपत व हरदीप नायक पुत्र गुलाब सिंह वासी जामनी हाल वासी रेलवे कालोनी जीन्द को कैथल जीन्द बोर्डर से रिटीज कार सहित गिरफ्तार किया था । आरोपियों से वारदात में प्रयोग किए गए दो कटर बरामद किए गए थे ।

4 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी

दिनांक 15 जनवरी 2023 को मामले में आगामी तफ्तीश करते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह की टीम ने मामले में शामिल दो और आरोपी अमराव सिंह उर्फ अमर पुत्र ठाठ सिंह वासी राहडा जिला करनाल व नितिन पुत्र दिनेश कुमार वासी जुलानी जिला जीन्द को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों को को माननीय अदालत में पेश करके 04 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था ।

आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया 

दिनांक 18 जनवरी 2023 को मामले में आगामी तफ्तीश करते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह की टीम ने मामले में शामिल तीन और आरोपी राजेश उर्फ भूरिया पुत्र बलबीर सिंह वासी काकरोद थाना उचाना जिला जीन्द व कुलबीर शर्मा पुत्र सुरेश कुमार वासी पेगा थाना अलेवा जिला जीन्द व आदित्य उर्फ़ आदि पुत्र प्रमोद वासी शिव कॉलोनी सफीदों जिला जीन्द को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

अति शीघ्र गिरफ्तार होंगे आरोपी

जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के मार्ग निर्देश में मामले में गहनता से जांच की जा रही है जो भी आरोपी संलिप्त पाया जाएगा उसको  अति शीघ्र गिरफ्तार करके आगामी जांच अमल मे लाई जाएगी ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।