Lok Sabha ELection 2024: कैंडिडेट अगर वोट के बदले नोट देते पकड़े गए तो उनकी खैर नहीं, होगी ये बड़ी कार्रवाई
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) लड़ रहा अगर कोई भी उम्मीदवार अवैध रूप से पैसों का इस्तेमाल वोट लेने के लिए करता पाया जाता है तो उस पर प्रशासन बड़ी कार्रवाई करते हुए। उसके खिलाफ केस दर्ज करेगा भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का पालन पूरी तरह से जमीन पर उतारने के लिए प्रशासन भी मुस्तैद है। पढ़ें पूरी खबर।
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से नकदी ले जाकर उसका प्रयोग चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में मतदाताओं अथवा किसी अन्य व्यक्ति को रिश्वत या प्रलोभन के उद्देश्य से करता है तो इस धनराशि को संबंधित प्रत्याशी के चुनावी खर्च के खाते में जोड़ने के साथ-साथ उस पर आपराधिक मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
आदर्श आचार संहिता का हो पालन-उपायुक्त
इस संबंध में सहायक खर्च पर्यवेक्षक, फ्लाइंग स्क्वायड टीमों, स्टेटिक सर्विलांस टीमों, वीडियो सर्विलांस टीमों, वीडियो व्यूविंग टीमों, अकाउंटिंग टीमों, एमसीएमसी तथा एक्सपेंडिचर मोनिटरिंग सैल के अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। सभी अधिकारी आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) की पालना कराना सुनिश्चित करेंगे।
यदि धनराशि का इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए होता पाया जाता है या कोई व्यक्ति पैसे बांटते हुए पकड़ा जाता है तो धनराशि प्रत्याशी के चुनावी खर्च में जोड़कर संबंधित के खिलाफ आपराधिक मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। बैंक टीम भी धनराशि को इधर-उधर ले जाते समय आरबीआई द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करेगी। इस कार्य पर स्टेटिक सर्विलांस टीमें व फ्लाइंग स्क्वायड टीमें निरंतर नजर रखेंगी।
उपायुक्त, शांतनु शर्मा।
जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने कहा कि चुनाव के दौरान होने वाली प्रत्येक मीटिंग, रैली व जनसभा की वीडियोग्राफी, वीडियो सर्विलांस टीमों के माध्यम से कराई जाएगी। वीएसटी प्रभारी कार्यक्रम में प्रयुक्त हो रही प्रत्येक वस्तु के अनुमानित खर्च की रिकॉर्डिंग कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Haryana Farmers: किसानों पर मौसम की पड़ी भयंकर मार, इन दो फसलों का हो सकता है भारी नुकसान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।