नवनीत के गोल ने देश की झोली में डाला कांस्य पदक
शाहाबाद की बेटी अतंरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी नवनीत कौर ने कामनवेल्थ गेम्स में महिला हाकी मुकाबले रविवार को विजयी गोल कर देश की झोली में कांस्य पदक डाल दिया।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 07 Aug 2022 06:44 PM (IST)
फोटो संख्या : 17, 19 - मां ने नहीं देखा मैच
- मैच के दौरान की जीत की करते रहे अरदास संवाद सहयोगी, शाहाबाद : शाहाबाद की बेटी अतंरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी नवनीत कौर ने कामनवेल्थ गेम्स में महिला हाकी मुकाबले रविवार को विजयी गोल कर देश की झोली में कांस्य पदक डाल दिया। महिला हाकी टीम की इस जीत से हाकी प्रेमियों में खुशी की लहर है। शाहाबाद की बेटी के गोल दागने पर खेल प्रेमियों ने नवनीत कौर के घर का रुख किया और उसके माता-पिता को बधाई दी। नवनीत कौर के पिता बूटा सिंह ने कहा कि यह पूरे देश की जीत है। बेटियों ने दिखा दिया कि आज देश के गौरव को चार चांद लगाने में बेटियों का बराबर योगदान है। उन्होंने कहा कि पूरी टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है और उन्हें खुशी है कि उनकी बेटी कामनवेल्थ गेम्स में डायमंड की तरह चमकती रही और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आज नवनीत कौर कोच बलदेव सिंह की बदौलत इस मुकाम तक पहुंची है। मैच पेनल्टी शूट आउट पर पहुंचा तो मन में थी घबराहट : मनजीत नवनीत कौर के चाचा मनजीत सिंह नागपाल ने कहा कि शुरुआती दौर में भारतीय टीम ने बढ़त बनाकर रखी थी, लेकिन जब मैच पेनल्टी शूट आउट पर पहुंचा तो मन में घबराहट थी। उन्हें खुशी हुई कि उनकी बेटी ने विजयी गोल दाग कर कांस्य पदक देश की झोली में डाला। शाहाबाद पहुंचने पर नवनीत का स्वागत ढोल धमाके के साथ किया जाएगा। बधाई देने के लिए पहुंचे सभी खेल प्रेमियों को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया। इस जीत पर सांसद नायब सैनी, मुख्यमंत्री की राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी, मनजीत सिंह नागपाल, कर्णराज सिंह तूर, मुलख राज गुंबर, विक्रम अटवान, एडवोकेट संदीप टिवाना ने देश की बेटियों की बधाई दी है।
मैच के दौरान अरदास करती रही मां नवनीत कौर की मां बलविद्र कौर ने कहा कि वह मैच शुरू होने से पहले ही अरादास पर बैठ गई थी और मैच के संपन्न होने तक वह अरदास ही करती रहीं। उन्होंने कहा कि मैच के निर्णय को लेकर वह चितित थी इसलिए उन्होंने मैच की एक झलक भी नहीं देखी। जब टीम मैच जीत गई तो मात्था टेकने के बाद देश की बेटियों को खुशी मनाते देखा।
बहन बोल कर गई थी जीत कर आएंगे : युवराज नवनीत कौर के भाई युवराज सिंह ने कहा कि बहन नवनीत कौर उससे वायदा करके गई थी कि कामनवेल्थ गेम्स में वह जीत कर लौटेगी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन बेटियों ने देश को अनमोल तोहफा दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।