Move to Jagran APP

रेडक्रॉस के शिविर में कई राज्यों के 170 प्रतिभागी पहुंचे

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ अंतरराज्यीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर पंजाबी धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है। इसमें आंध्रप्रदेश छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश कर्नाटक मध्य प्रदेश उड़ीसा तमिलनाडु पंजाब उत्तराखंड और करनाल जींद और रेवाड़ी से 170 जूनियर व काउंसलर भाग ले रहे हैं।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 20 Dec 2019 07:00 AM (IST)
Hero Image
रेडक्रॉस के शिविर में कई राज्यों के 170 प्रतिभागी पहुंचे

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र: भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ अंतरराज्यीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर पंजाबी धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है। इसमें आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, तमिलनाडु, पंजाब, उत्तराखंड और करनाल, जींद और रेवाड़ी से 170 जूनियर व काउंसलर भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत में रेडक्रॉस ध्वजारोहण, शपथ और गीत से हुई।

शिविर निदेशक रामाशीष मंडल ने कहा कि किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय प्रभावित लोगों की सहायता करने में जूनियर्स का विशेष योगदान रहता है। हरियाणा शाखा पूरे भारत में जनहित कार्यों में प्रथम स्थान पर है। रिसोर्स पर्सन राजेंद्र राणा ने कुरुक्षेत्र के इतिहास पर प्रकाश डाला। रिसोर्स पर्सन अजय श्योराण व टेक चंद यादव ने प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रशिक्षण में घायल या पीड़ित व्यक्ति को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की जीवन रक्षक पद्धतियों की जानकारी दी। जिला प्रशिक्षण अधिकारी इशांक कौशिक फरीदाबाद और मास्टर ट्रेनर ने प्रतिभागियों को प्राथमिक सहायता में हड्डियों की टूट पर बांधने वाली पटिट्यों के बारे में बताया तथा सदमा, बेहोशी के बारे में जानकारी दी। शिविर निदेशक रामाशीष मंडल ने प्रतिभागियों को पारिवारिक बीमार व्यक्ति की देखभाल में आवश्यक सावधनियों एवं तकनीकों की जानकारी देते हुए कहा कि बुजुर्ग हमारे आदर्श होते हैं। उनकी असमर्थता के समय हमें उनकी देखरेख पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर विनीत गाबा, संयुक्त शिविर निदेशक डॉ. सपना यादव, सुनील सिंह, प्रदीप कुमार साहु, अंकुश, सुनील पहाड़िया, जसविद्र पाल, राजेश कपूर, हरजीत सिंह उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।