Move to Jagran APP

रानी रामपाल को व‌र्ल्ड गेम ऑफ दी एथलीट चुने जाने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर

शाहाबाद की बेटी रानी रामपाल के व‌र्ल्ड गेम ऑफ दी एथलीट चुने जाने से घर से लेकर कस्बे और हॉकी प्रेमियों में खुशी की लहर है। बड़ी संख्या में खेल प्रेमी रानी के घर बधाई देने पहुंच रहे हैं।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 01 Feb 2020 07:45 AM (IST)
Hero Image
रानी रामपाल को व‌र्ल्ड गेम ऑफ दी एथलीट चुने जाने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर

संवाद सहयोगी, शाहाबाद: शाहाबाद की बेटी रानी रामपाल के व‌र्ल्ड गेम ऑफ दी एथलीट चुने जाने से घर से लेकर कस्बे और हॉकी प्रेमियों में खुशी की लहर है। बड़ी संख्या में खेल प्रेमी रानी के घर बधाई देने पहुंच रहे हैं। रानी के पिता रामपाल ने उनकी उपलब्धि का श्रेय कोच बलदेव सिंह को दिया है।

उन्होंने कहा कि वह और रानी अकेले इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर सकते थे। यह सब पूरे देशवासियों की दुआओं से संभव हो सका है।

रामपाल ने बताया कि उन्हें अपने पुराने दिन आज भी याद हैं, जब छोटी सी कॉलोनी में उनका कच्चा घर हुआ करता था। वहां से रानी ने हॉकी खेलना शुरू किया और अपनी प्रतिभा के बल पर आज इतिहास रच दिया है।

देश की बेटियों के लिए संदेश

रानी की यह उपलब्धि देश की बेटियों के लिए संदेश है। जब एक घोड़ा चलाने वाले की बेटी ने संघर्ष कर पदमश्री, व‌र्ल्ड गेम ऑफ दी इयर, अर्जुन अवॉर्ड सहित अनेकों अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। जिससे स्पष्ट है कि प्रतिभा और हौंसला हो तो साधनों के अभाव में वक्त की जंजीरों को तोड़कर सफलता हासिल की जा सकती है। ओलंपियन संजीव डंग, गुरदीप सिंह भुल्लर, फील्ड हॉकी एसोसिएशन के चेयरमैन बलदेव राज सेठी, कर्णराज सिंह तूर, डीएसपी सुरेंद्र कौर, जसजीत कौर, रमणीक कौर, सरबजीत कौर, सिमरजीत कौर, जसदीप कौर, रमनदीप कौर व जवायदीप कौर ने खुशी व्यक्त की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।