फास्टैग से धोखाधड़ी करने वालों से सावधान : आस्था मोदी
एसपी आस्था मोदी ने कहा कि वर्तमान में लोगों ने धोखाधड़ी करने के नए-नए तरीके निकाले हुए हैं। फास्टैग के जरिये भी धोखाधड़ी हो रही है।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 04 Mar 2020 06:50 AM (IST)
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : एसपी आस्था मोदी ने कहा कि वर्तमान में लोगों ने धोखाधड़ी करने के नए-नए तरीके निकाले हुए हैं। फास्टैग के जरिये भी धोखाधड़ी हो रही है। आए दिन एटीएम बदल कर, बैंक अधिकारी बनकर ग्राहक से उनके खाते की जानकारी लेने, सोशल मीडिया पर प्रलोभन देने, लॉटरी निकलने का मैसेज भेजकर आमजन से धोखाधड़ी की जा रही है। अब धोखेबाजों ने आमजन से धोखाधड़ी करने का नया तरीका सस्ते में फास्टैग बनाने का लालच देकर शुरू किया है।
एसपी ने आमजन से अपील की है कि पूरे देश में वाहनों को बिना रुकावट सुचारू रूप से चलाने के लिए वाहनों पर फास्टैग लगाना अनिवार्य कर दिया है, ताकि टोल प्लाजा पर वाहनों को रुकना न पड़े और किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। केंद्र सरकार ने वाहनों पर फास्टैग लगाने के लिए जगह-जगह पर फास्टैग बूथ खोले हुए है। इसके अतिरिक्त आमजन ऑनलाइन जैसे बैंक, पेटीएम, अमेजन आदि के माध्यम से फास्टैग लगवा रहे हैं। धोखाधड़ी करने वाले लोग इस प्रकार की ऑनलाइन स्कीमों में सेंध लगाकर धोखाधड़ी के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। एसपी ने आमजन से अपील की है कि वाहन मालिक केवल सरकार की ओर से मान्यता प्राप्त एजेंसी, कंपनी, प्रमाणित बैंक, टोल प्लाजा, पेटीएम या एमेजोन से ही अपने वाहन पर फास्टैग लगवाएं। यदि आपके पास कोई फास्टैग लगवाने संबंधी फोन आता है और वह आप को फास्टैग लगवाने के नाम पर किसी प्रकार की छूट, लाभ देने की पेशकश करके बैंक से संबंधित कोई व्यक्तिगत जानकारी मांगता है, तो आप अपने बारे में किसी को भी इस प्रकार की कोई जानकारी न दें। स्मार्ट फोन पर नेशनल हाईवे की ओर से निर्धारित किए गए वास्तविक एप्लिकेशन को ही इंस्टॉल करें। जैसे गूगल, प्लेस्टोर पर उपलब्ध मेरा फास्टैग एप्लिकेशन नेशनल हाईवे भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी की ओर से लांच किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।