Move to Jagran APP

साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्क रहें आमजन : एसपी

एसपी आस्था मोदी ने कहा कि आज के डिजिटल युग में जैसे-जैसे पूरा विश्व डिजिटल हो रहा है वैसे-वैसे अपराधी भी अपराध करने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। डिजिटल लेन देन करने वालों को अब ज्यादा सावधानी बरतनी होगी।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 22 Apr 2020 08:30 AM (IST)
Hero Image
साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्क रहें आमजन : एसपी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : एसपी आस्था मोदी ने कहा कि आज के डिजिटल युग में जैसे-जैसे पूरा विश्व डिजिटल हो रहा है वैसे-वैसे अपराधी भी अपराध करने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। डिजिटल लेन देन करने वालों को अब ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। बैंक अधिकारी बनकर ग्राहक का एटीएम बंद होने की धमकी देकर उसका पासवर्ड पूछकर ठगी करने के तरीके के साथ-साथ अब फर्जी फेस बुक आइडी के मध्य से ठगी के तरीके बदल लिए हैं। साइबर अपराध करने वालों ने नया तरीका अपना लिया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस प्रकार की ठगी का शिकार हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अपराधी फेस बुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, वाट्सएप के माध्यम से फर्जी आइडी बनाते हैं। उसके रिश्तेदारों तथा सगे संबंधियों के पास इस प्रकार का मैसेज लिखते हैं कि वह किसी मुश्किल-बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती है। उसको पैसों की जरूरत है। ऑनलाइन रुपये मंगा लेते हैं।

इसके अलावा लॉकडाउन के चलते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों को निर्देश जारी किए हुए हैं कि वह किसी भी लोन धारक की तीन महीने तक उसकी मर्जी के बिना लोन की किश्त न काटें। अपराधी बैंक अधिकारी बनकर लोन की किश्त भरने के लिए कहते हैं। जिससे कई लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे करें बचाव

इससे बचने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना पासवर्ड मोबाइल नंबर या अपनी डेट ऑफ बर्थ न रखें। किसी अनजान व्यक्ति से अपनी व्यक्तिगत जानकारी सांझा न करें। किसी के मैसेज को पढ़कर उसे पूछे बगैर उसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर न करें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।