Move to Jagran APP

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी के लिए दो मिनी बसें शुरू, महोत्सव में जाने वालों को मिलेगी 50 प्रतिशत किराए की छूट

थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने नए बस अड्डे से दो सिटी बसों को हरी झंडी देकर रवाना किया। ये बसें सेक्टरवासियों की मांग पर केडीबी रोड से भी होते हुए जाएंगी। साथ ही इन बसों में महोत्सव में जाने के लिए 50 फीसदी किराए की भी छूट मिलेगी। साथ ही आज से अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के शिल्प मेले का आज से शुभारंभ हो गया है।

By Vinod KumarEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Thu, 07 Dec 2023 09:57 PM (IST)
Hero Image
धर्मनगरी के लिए दो मिनी बसें शुरू, महोत्सव में जाने वालों को मिलेगी 50 प्रतिशत किराए की छूट।
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। थानेसर के विधायक सुभाष सुधा ने गुरुवार को नए बस अड्डे से धर्मनगरी के दो मिनी बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के शिल्प मेले आज से शुभारंभ हो गया है। इन बसों से ब्रह्मसरोवर के घाट स्थित अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंचने वाले पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों का किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

सेक्टरवासियों की ओर से केडीबी रोड पर सिटी बस सर्विस की सुविधा दिए जाने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर सेक्टरवासी मांग करेंगे तो बस सर्विस शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में दूर-दूर से पर्यटक और श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इनकी सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के लिए पिपली से ज्योतिसर और ज्योतिसर से पिपली तक के लिए दो बसें विशेष तौर पर चलाई गई हैं जिससे किसी को कोई समस्या ना आए।

कूपन दिखाकर माफ हो जाएगा आधा किराया

उन्होंने कहा कि यह दो बस पूरा दिन चलेंगी और इन बसों में यात्रियों को विशेष कूपन भी दिए जाएंगे। इन कूपन को देने से यात्रियों का आधा किराया माफ रहेगा। यह दोनों बस सुबह आठ बजे चलेंगी, एक बस पिपली से ज्योतिसर और दूसरी बस ज्योतिसर से पिपली चलेगी। महोत्सव में अगर जरुरत पड़ी तो और बस भी चलाई जाएंगी।

अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 का किया जा रहा आयोजन

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में विभिन्न प्रदेशों के शिल्पकार और कलाकार शिरकत कर रहे हैं। इस अवसर पर रोडवेज महाप्रबंधक सुखदेव सिंह, वर्क मैनेजर समिंद्र सिंह, एआइपीआरओ बलराम शर्मा मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Karnal News: शराब पीने से रोका तो युवक ने उठाया ऐसा कदम, परिवार वालों ने ही दर्ज करवा दिया केस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।