Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कुरुक्षेत्र जंक्शन के दो प्लेटफार्म का लोकार्पण किया जाएगा

कुरुक्षेत्र वासियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे प्रशासन 29 जुलाई को प्लेटफार्म नंबर चार व पांच का लोकार्पण करने जा रहा है। इसके साथ ही इन दोनों प्लेटफार्म पर ट्रेनों का ठहराव होना शुरू हो जाएगा और विरान पड़े प्लेटफार्म पर चहल पहल शुरू हो जाएगी।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 21 Jul 2019 07:10 AM (IST)
Hero Image
कुरुक्षेत्र जंक्शन के दो प्लेटफार्म का लोकार्पण किया जाएगा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र वासियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे प्रशासन 29 जुलाई को प्लेटफार्म नंबर चार व पांच का लोकार्पण करने जा रहा है। इसके साथ ही इन दोनों प्लेटफार्म पर ट्रेनों का ठहराव होना शुरू हो जाएगा और विरान पड़े प्लेटफार्म पर चहल पहल शुरू हो जाएगी। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने युद्ध स्तर पर काम छेड़ा हुआ है। इसका शुभारंभ रेलवे के अधिकारी करेंगे या मंत्री इस बात की पुष्टि अभी भी नहीं हो पाई है, लेकिन लोकार्पण से पूर्व दिल्ली मंडल के डीआरएम इस कार्य का निरीक्षण कर सकते हैं। इसके साथ ही कुरुक्षेत्र जंक्शन पर आने के लिए ट्रेनों को आउटर पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जंक्शन पर ज्यादा ट्रेनों का ठहराव स्टेशन पर हो सकेगा। इसके साथ ही लीवर खींचकर कांटा बदलने वाली पुरानी तकनीक को भी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में बदला जा रहा है। मोहर नगर का टिकट काउंटर अभी अक्सर रहता है बंद

एक नंबर प्लेटफार्म जहां शहर से लगता है वहीं पांच नंबर प्लेटफार्म सेक्टर-13 में आता है। अभी रेलवे प्रशासन के पास टिकट काउंटर पर कर्मचारियों की कमी होने के चलते सेक्टर-13 वाला रेलवे स्टेशन का काउंटर अक्सर बंद रहता है। साथ ही प्लेटफार्म नंबर चार और पांच चालू नहीं होने की स्थिति में भी इसकी ज्यादा जरूरत महसूस नहीं होती। ऐसे में जब ये दोनों प्लेटफार्म चलने लगेंगे तो यहां चहल-पहल भी बढ़नी तय है, जिससे सेक्टर की ओर से आने वाले यात्रियों को पहले प्लेटफार्म नंबर एक पर जाकर वापस टिकट लेकर प्लेटफार्म नंबर दो या तीन तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। यह होगा फायदा

अभी तक कुरुक्षेत्र जंक्शन पर तीन ही प्लेटफार्म चल रहे हैं। बहुत बार इन तीनों प्लेटफार्म पर ट्रेने खड़ी हो जाती है, जिसके बाद दिल्ली या अंबाला की ओर से आने वाली ट्रेनों को आउटर पर ही खड़ा रहना पड़ता है। मगर पांच प्लेटफार्म होने के बाद ट्रेनों को रेलवे स्टेशन पर लाकर खड़ा करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। 29 जुलाई को हो जाएगा शुभारंभ : एसएन गुप्ता

स्टेशन अधीक्षक एसएन गुप्ता ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिग पैनल सिस्टम शुरू करने का काम किया जा रहा है। 25 व 26 को इसका ट्रायल होगा और 29 को इसे शुरू कर दिया जाएगा। चार व पांच नंबर प्लेटफार्म को इसके साथ ही शुरू कर दिया जाएगा। इस पूरे सिस्टम को शुरू करने के लिए अभी रेलवे प्रशासन के किसी अधिकारी के आने की पुष्टि नहीं हुई है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर