मेले हमारी पुरानी संस्कृति की पहचान: विधायक राव दान सिंह
गांव लावन में शुक्रवार को बाबा श्याम के मेले का आयोजन किया गया।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 27 Mar 2021 07:00 PM (IST)
संवाद सूत्र, महेंद्रगढ़:
गांव लावन में शुक्रवार को बाबा श्याम के मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर आसपास के हजारों भक्तों ने बाबा के धाम पर मत्था टेक कर मन्नतें मांगी। मेले में विधायक रावदान सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जो देर शाम तक चलती रही।गौरतलब है कि बाबा श्याम की याद में गांव लावन में यह मेला हर वर्ष आयोजित किया जाता है। मेले पर अल सुबह से ही भारी भीड़ थी। बाबा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई थीं। मंदिर कमेटी की तरफ से जोरदार व्यवस्था की गई। मेले में आसपास के गांव की महिलाएं, बच्चे, युवा एवं बुजुर्ग नये परिधान में पहुंच रहे थे। इस दौरान बच्चों ने खिलौने लेते देख गए तथा महिलाएं साज श्रृंगार एवं घरेलू वस्तुएं खरीदती देखी गई। इस मौके पर विधायक राव दान सिंह ने कहा कि मेले हमारी पुरानी संस्कृति की पहचान हैं। मेले हमारे भाईचारे के प्रतीक भी हैं। उन्होंने कहा कि बाबा के दर पर सच्ची श्रद्धा से आया हुआ व्यक्ति कभी निराश होकर नहीं लौटता। इस दौरान विधायक राव दान सिंह विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। खेलों का जीवन में बहुत महत्व है। खेल को खेल भावना से खेलें इसमें अत्यधिक महात्वाकांक्षा न रखें, जिससे विजय प्राप्त करने के लिए किसी गलत रास्ते पर न जाए। इस अवसर पर अरूण राव, कृष्ण यादव माजरा, राजेश गुप्ता, पप्पू माजरा, मनजीत यादव, कांग्रेसी नेता रोशनलाल यादव सहित गांव के अनेक ग्रामीण उपस्थित रहें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।