हेमंत का एएफएमसी पुणे में हुआ चयन
यदुवंशी शिक्षा निकेतन नारनौल के छात्र हेमंत पुत्र सत्यनारायण ग्राम गहली ने आर्मड फोर्स मेडिकल कालेज पुणे के लिए चयनित होकर अपने माता-पिता विद्यालय व पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
जागरण संवाददाता, नारनौल: यदुवंशी शिक्षा निकेतन नारनौल के छात्र हेमंत पुत्र सत्यनारायण ग्राम गहली ने आर्मड फोर्स मेडिकल कालेज पुणे के लिए चयनित होकर अपने माता-पिता, विद्यालय व पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के उपप्राचार्य नरेश कुमार ने बताया कि नीट परीक्षा के आधार पर पूरे देश से 1200 लड़के और 400 लड़कियों को साक्षात्कार एवं मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया गया था। जिसमें 115 लड़के और 30 लड़कियों को मेधावी सूची के लिए चयन किया गया। इन सभी मेधावी विद्यार्थियों में यदुवंशी नारनौल के छात्र हेमंत कुमार ने ऑल इंडिया में 37 वां रैंक प्राप्त कर अपने माता-पिता व अध्यापकों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया हैं। इस सफलता के लिए हेमंत व उसके अभिभावक बधाई के पात्र हैं। यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन राव बहादुर ने हेमंत व उसके माता-पिता को बधाई-संदेश प्रेषित किया हैं। विद्यालय की निदेशिका सुरेश यादव ने भी हेमंत को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं। प्राचार्य डा. आरएन सिंह ने भी हेमंत को बधाई दी तथा अपने संबोधन में कहा कि हेमंत नर्सरी कक्षा से यदुवंशी नारनौल का मेधावी छात्र रहा हैं। हेमंत जैसे होनहार विद्यार्थियों की प्रतिभा को तराशने के लिए विद्यालय में विशेष कोचिग कक्षाओं की व्यवस्था है।