Move to Jagran APP

हनुमान मंदिर के शिखर पर की कलश स्थापना

जागरण संवाददाता, नारनौल : जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के चैम्बर के पास निर्माणाधीन ह

By JagranEdited By: Updated: Tue, 28 Nov 2017 05:38 PM (IST)
Hero Image
हनुमान मंदिर के शिखर पर की कलश स्थापना
जागरण संवाददाता, नारनौल : जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के चैम्बर के पास निर्माणाधीन हनुमान मंदिर के शिखर पर मंगलवार को कलश स्थापना की गई। कलश पूजन कार्यक्रम प्रात: सवा नौ बजे आचार्य विपिन शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चार एवं विधि विधान के साथ प्रारंभ किया।

कलश पूजन के उपरांत जिला बार एसोसिएशन के प्रधान मनीष वशिष्ठ ने 51 फुट ऊंचे शिखर पर कलश की स्थापना की तथा शिखर पूजन किया। उन्होंने कहा कि गत 2 अगस्त को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नाजर ¨सह ने अन्य न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं की मौजूदगी में इस मंदिर का भूमि पूजन किया था। आज यह मंदिर भव्यता लिए हुए पूर्णता की और अग्रसर है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के चैंबर में हनुमान मंदिर बनने से आने वाले लोगों को आत्मिक बल की प्राप्ति होगी।

अधिवक्ता चैंबर सोसायटी के प्रधान राकेश महता एडवोकेट, मनीष वशिष्ठ, प्रेम चन्द गुप्ता, रामफल यादव, अर्जुन लाल शर्मा, मदन लाल शर्मा द्वारा कलश पूजन किया गया। राकेश महता ने बताया कि मुख्य मंदिर साढ़े आठ वर्ग फुट का रहेगा तथा उसके सामने भक्तजनों के बैठने के लिए एक 15 गुणा 20 फुट के हाल का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर पर सवा 31 फुट ऊंचा शिखर बनाया गया है, जिस पर आज पूरे विधि विधान से कलश स्थापित किया गया। उन्होंने बताया कि मंदिर के कोणों पर छतरियां बनेंगी। उन पर तथा राम दरबार पर 11 कलश और स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस मंदिर में दक्षिणमुखी हनुमान प्रतिमा की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने मंदिर निर्माण में सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एडवोकेट मदन लाल शर्मा, अरुण यादव, अजय शर्मा, ओपेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, सतेन्द्र यादव नितिन महता सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।