Move to Jagran APP

लोक प्रशासन में महारथ हासिल करेंगे म्हारे बच्चे

जागरण संवाददाता नारनौल इन दिनों हरियाणा के सभी कालेजों में दाखिले के लिए आनलाइन फार्म भ

By JagranEdited By: Updated: Fri, 05 Aug 2022 04:43 PM (IST)
Hero Image
लोक प्रशासन में महारथ हासिल करेंगे म्हारे बच्चे

जागरण संवाददाता, नारनौल:

इन दिनों हरियाणा के सभी कालेजों में दाखिले के लिए आनलाइन फार्म भरे जा रहे हैं। इसलिए अब युवाओं के मन में उथल-पुथल मच रही है कि क्या करें। विज्ञान, वाणिज्य या कला किस स्ट्रीम में पढ़ाई करें। जब वे अपने सीनियर, परिवार एवं दोस्तों से बात करते हैं तो ज्ञात होता है कि आजकल कालेजों में बीए करना ठीक है। क्योंकि इसके साथ-साथ एसएससी, आर्मी, पुलिस, एचएसएससी और यूपीएससी के लिए कंपीटिशन की तैयारी भी की जा सकती है। जब युवा बीए का फार्म भरता है तो उसके सामने प्रश्न खड़ा होता है कि ऐच्छिक विषय कौन-कौन से लिए जाएं । इसके समाधान के लिए जब हमारे संवाददाता ने लोक प्रशासन के विशेषज्ञ डा. अनिल दलाल से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि आज लोक प्रशासन विषय युवाओं का लोकप्रिय विषय बनता जा रहा है। ग्रुप डी से लेकर सिविल सर्विसेज तक की सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए यह विषय प्रासंगिक है।

गांव के चौकीदार से लेकर सरपंच, डीसी, राज्य के मुख्य सचिव, केंद्र में मंत्रिमंडलीय सचिव, प्रधानमंत्री और देश के राष्ट्रपति तक की नियुक्ति, शक्ति तथा कार्यप्रणाली का ज्ञान इस विषय से मिलता है। इतना ही नहीं इस विषय के सिद्धांत मनुष्य के व्यावहारिक जीवन में भी काम आते हैं। इसलिए इसको अन्य विषयों की अपेक्षा पढ़ना और समझना आसान है। इसके साथ-साथ इस विषय में शोध करने या उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए व्यापक क्षेत्र हैं। अनेक उच्च अधिकारी विकसित देशों में इसकी पढ़ाई करने के लिए स्कालरशिप प्राप्त करके जाते रहते हैं। विकसित देशों में देखा जाए तो वहां के युवाओं का इस विषय की तरफ सबसे ज्यादा रुझान है। नौकरी दिलाने और मिलने के बाद भी इस विषय का ज्ञान अतिआवश्यक एवं महत्वपूर्ण माना जाता है। सरकारी नौकरी के साथ-साथ प्राइवेट नौकरी के लिए भी लोक प्रशासन विषय उपयोगी है क्योंकि प्रशासन चलाने की विद्या की आवश्यकता तो हर संगठन में उतनी ही जरूरी जितनी संगठन को खड़ा करने के लिए वित्त जरूरी है। बीए के फार्म भरते वक्त लोक प्रशासन विषय को पढ़ने की इच्छा प्रत्येक युवा और खासतौर पर लड़कियों में देखने को मिल रही है, जोकि अपने-आप ही इस विषय की उपयोगिता को सिद्ध करती है।

बाक्स

इन कालेजों में शुरू किया गया है लोकप्रशासन विषय

नारनौल पीजी कालेज में 80

अटेली जीसीडब्ल्यू 60

सिहमा -

नांगल चौधरी जीसीडब्ल्यू 80 कृष्ण नगर कालेज

अटेली ब्वायज और जीसीडब्ल्यू महेंद्रगढ़ में पहले से लोक प्रशासन विषय चल रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।