एसवाईएल एवं हांसी बुटाना जैसे जटिल मामलों का हल निकालना जरुरीः विधायक
एसवाईएल नहर के बनने के बाद भी उसे पाटने की कोशिश की जा रही है । ये सभी मसले पंजाब और हरियाणा के किसानों के बीच में सीधे वार्तालाप से अगर सुलझाए जाएं तो वह सरकारों के प्रयास से ज्यादा सार्थक एवं कारगर उपाय ढूंढ सकते हैं।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Fri, 04 Dec 2020 06:19 PM (IST)
नारनौल, जागरण संवाददाता। नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने गत दिनों दक्षिणी हरियाणा की लगभग दो सौ पंचायतों द्वारा सरपंचों व अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से की गई खुली अपील को समर्थन देते हुए इस मौके को एसवाईएल एवं हांसी बुटाना जैसे जटिल मामलों पर पंजाब के किसानों के साथ सौहार्दपूर्ण भाईचारे में बात करने का एक स्वर्णिम अवसर बताया। उन्होंने कहा इस तरह के उलझे हुए मामलों को सुलझाने के लिए कई बार इतिहास अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि केंद्र सरकार के साथ किसानों की राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक हितों पर सार्थक वार्ता हो रही है और इस वार्ता के सार्थक परिणाम भी निकलेंगे। लेकिन हरियाणा व पंजाब के बीच कुछ मसले जो सीधे किसानों से संबंधित हैं, वे काफी समय से उलझे हुए हैं।
हांसी- बुटाना नहर को बने दशकों बाद भी उसमें पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। एसवाईएल नहर के बनने के बाद भी उसे पाटने की कोशिश की जा रही है । ये सभी मसले पंजाब और हरियाणा के किसानों के बीच में सीधे वार्तालाप से अगर सुलझाए जाएं तो वह सरकारों के प्रयास से ज्यादा सार्थक एवं कारगर उपाय ढूंढ सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को दोनों ही तरफ से अपनी-अपनी समस्याओं का जमीनी ज्ञान है। अतः यदि दोनों राज्यों की किसान यूनियन इस समय जो कंधे से कंधा मिलाकर किसानों के हित की बात कर रहे हैं वह इन विषयों पर भी एक विशेष सत्र रखकर अपनी अपनी बात कह सकते हैं ।
इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने पहले से ही निर्णय दे रखे हैं। उन्होंने कहा कि क्योंकि यह मसले दोनों राज्यों के किसानों से सीधे संबंधित है। अतः इसमें पहल अगर किसान सीधे आपसी बातचीत की करें तो यह चिर लंबित समस्या के समाधान में एक बहुत सार्थक कदम होगा। अतः उन्होंने दोनों राज्यों के किसान संगठनों से अपील की कि उनकी इस बात पर गौर करें। इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों से भी उन्होंने अपील की कि इस विषय पर राजनीति से बाहर निकल कर सार्थक सोच के साथ किसानों के हितों की सुरक्षा का ईमानदार प्रयास सभी मिलकर करें।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।