हरियाणा: नांगल चौधरी सीट पर मतदान के दौरान हाथापाई, कांग्रेस उम्मीदवार पर लगे बूथ कब्जा करने के आरोप; VIDEO
Mahendragarh Vidhan Sabha Chunav हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में महेंद्रगढ़ जिले की नांगल चौधरी सीट पर मतदान के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई। कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई। कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों पर बूथ पर कब्जा करने की कोशिश करने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Haryana Vidhan Sabha Chunav Voting: हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। राज्य में विधानसभा चुनाव में कुल 1031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
अभी तक हर जगह से शांतिपूर्ण मतदान की खबर आ रही थी, लेकिन इस सबके बीच महेंद्रगढ़ जिले की नांगल चौधरी विधानसभा सीट पर दो गुटों में झगड़ा हो गया।
महेंद्रगढ़ की नांगल चौधरी सीट पर मतदान के दौरान हाथापाई। बूथ कब्जा करने के आरोप। VIDEO#HaryanaElection pic.twitter.com/tsv99WJuB7
— मोनू कुमार (@monu_kumar22) October 5, 2024
मौके पर पुलिस ने मामला कराया शांत
कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई। जिसके बाद मौके पर पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह से मामला को शांत कराया।यह भी पढ़ें: Gurgaon vidhan sabha Chunav 2024: गुरुग्राम में चार सीटों पर शुरू हुआ मतदान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।