हरियाणा के मंत्री ओम प्रकाश यादव के बिगड़े बोल, एसपी को बताया नालायक
कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं लेकिन आम जनता ने उनके बेबाक बोल की खूब सराहना की वहीं विपक्ष के लोग भी इस मुद्दे पर चुटकी लेते सुने गए।
By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 29 Aug 2020 05:24 PM (IST)
नारनौल [बलवान शर्मा]। हरियाणा सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सैनिक तथा अर्ध सैनिक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश यादव शहर में बढ़ रही लगातार आपराधिक घटनाओं से दुखी होकर पुलिस कप्तान सुलोचना गजराज पर खूब बरसे हैं। उनका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है और शहर में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। इस ऑडियो में मंत्री ओम प्रकाश यादव एसपी को नालायक तक कहते सुनाई दे रहे हैं। कुछ लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं, लेकिन आम जनता ने उनके बेबाक बोल की खूब सराहना की, वहीं विपक्ष के लोग भी इस मुद्दे पर चुटकी लेते सुने गए। इस बीच एसपी को बदल दिया गया है। उनका तबादला कर दिया गया है।
ऑडियो में मंत्री कुछ यूं बोले 'गुंडों से मिली हुई है और यह सारा काम एसपी करा रही है। एसपी, एसपी एंड ओनली एसपी जिम्मेदार है। यह एसपी बकवास है, यह गुंडों से मिली हुई है। यह बकवास करती है और हम इसका इलाज करेंगे। मैं बड़े गुस्से मैं बोल रहा हूं। शब्दों का अर्थ अलग होता है बोलने लहजे का अलग होता है। मैं बड़ा दुखी हूं,कोई सुनने वाला नहीं है। मैं मंत्री होते हुए कह रहा हूं। रो-रो कर मर लिए। कोई सुनने वाला नहीं है। क्या करें इस बात का। समाधान करने की पूरी कौशिश कर रहे हैं। यहां की एसपी भ्रष्ट है और गुंडों से मिली हुई है। सारा काम यह कर रही है। ये एसपी बिल्कुल नालायक है और बदमाशों से मिली हुई है। अपना कमीशन इकट्ठा करने के अलावा कोई काम नहीं करती। उसमें भी बदमाशों को इनवोल कर रखा है।'
लोग अब भी कहते हैं 'एडीओ साहब'
गौरतलब है कि राजनीति में आने से पहले ओम प्रकाश यादव कृषि विभाग में एडीओ (एग्रीकल्चर डेवलेपमेंट ऑफिसर) थे। अधिकारी रहते हुए ही वह केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह के मुरीद थे। वहीं, सेवानिवृत्त होने से पहले ही राव इंद्रजीत की टीम में उनका एडीओ साहब के रूप में नाम चर्चित हो चुका था। विधायक बनने के बाद भी उनका यही नाम यानी 'एडीओ साहब' चर्चित रहा। ग्रामीण क्षेत्र में उन्हें अब भी इसी नाम से संबोधित किया जाता है। Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।