Haryana News: महेंद्रगढ़ विधायक और कई व्यवसायियों के 15 ठिकानों पर ED का छापा, बैंक धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला
ED Raid हरियाणा के महेंद्रगढ़ में ईडी की छापामारी होने विधायक और व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिल रही है कि ईडी की टीम ने कांग्रेस नेता राव दान सिंह के भाई राव रामकुमार के घर पर छापामारी की है। उनके अलावा कई व्यवसायियों के ठिकानों पर भी छापामारी हुई है। पढ़िए आखिर ईडी ने यह छापामारी क्यों की है?
जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़। ED Raid in Mahendragarh कांग्रेस नेता राव दान सिंह के भाई राव रामकुमार के घर पर ईडी के छापों की सूचना मिल रही है।
कांग्रेस नेता के बेटे के खिलाफ दर्ज है मुकदमा
राव दान सिंह के बेटे के विरुद्ध 11 हजार करोड़ रुपये का गुरुग्राम में मामला दर्ज है। 24 जुलाई को इस मामले में गुरुग्राम कोर्ट में अगली सुनवाई होनी है। इस घोटाले से जांच के तार जुड़े हो सकते हैं। स्थानीय मीडिया को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Gulab Yadav ED Raid: गुलाब यादव के खाते में 4 करोड़, घर से मिलीं कई बेशकीमती घड़ियां; 30 घंटे चली छापेमारी
कांग्रेस नेता के ठिकानों की ली तलाशी
प्रवर्तन निदेशालय ED ने गुरुवार को कथित तौर पर 1,392 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत हरियाणा के कांग्रेस विधायक राव दान सिंह, एक मेटल फैब्रिकेटिंग कंपनी और उसके प्रमोटरों के ठिकानों की तलाशी ली।यह भी पढ़ें- मुंबई में चल रहा था नशे का काला खेल, NCB ने छापेमारी कर पकड़ा 60 करोड़ का मेफेड्रोन; एक वांटेड आरोपी गिरफ्तार
ED Raid आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हरियाणा, दिल्ली और जमशेदपुर के महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और गुरुग्राम सहित लगभग 15 स्थानों पर केंद्रीय एजेंसी के गुरुग्राम कार्यालय द्वारा तलाशी ली जा रही थी।सूत्रों ने बताया कि इसमें महेंद्रगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के 65 वर्षीय विधायक, उनके बेटे अक्षत सिंह, कंपनी एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड (एएसएल) और इसके प्रमोटर मोहिंदर अग्रवाल, गौरव अग्रवाल और कुछ अन्य के परिसर शामिल हैं। एएसएल कोल्ड रोल स्टील उत्पादों के निर्माण में है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।