Move to Jagran APP

Narnaul Chunav Result 2024: नारनौल सीट पर BJP की बड़ी जीत, कांग्रेस उम्मीदवार को मिली पटखनी

Narnaul Chunav Result 2024 आज हरियाणा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ गया है। Haryana Assembly Election 2024 हरियाणा की नारनौल सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। इस सीट पर बीजेपी के ओमप्रकाश यादव ने 17 हजार वोटों से जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार राव नरेंद्र सिंह Rao Narinder Singh हार गए हैं। Haryana vidhan sabha chunav 2024 यहां देखिए चुनाव के सबसे तेज नतीजे।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 08 Oct 2024 06:01 PM (IST)
Hero Image
Narnaul vidhan sabha Chunav Result 2024: नारनौल सीट पर बीजेपी के ओमप्रकाश जीत गए। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नांगल चौधरी। Narnaul Chunav Result 2024 नारनौल समेत हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों का परिणाम आज आ रहा है। नारनौल सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी ओमप्रकाश करीब 17 हजार वोटों से जीत गए हैं।

नारनौल विधानसभा-

जीते-

प्रत्याशी का नाम -ओमप्रकाश यादव

पार्टी -भाजपा

वोट मिले -57635

हारे-

पार्टी-कांग्रेस

प्रत्याशी का नाम -राव नरेंद्र सिंह

वोट मिले -40464

जीत का अंतर-17171

नारनौल में भाजपा ने 2019 का इतिहास दोहराते हुए एक बार फिर से तीन सीटों पर कमल खिलाने में कामयाबी हासिल कर ली है। हालांकि लोकसभा चुनाव में जिले में चारों सीटों पर कमल खिला था और महज तीन माह बाद हुए इस चुनाव में एक सीट गंवानी पड़ी है। भाजपा की रणनीति जिले में कांग्रेस थिंक टैंक पर हावी पड़ गई है। कांग्रेस ने अहीरवाल के प्रमुख जिले महेंद्रगढ़ में सेंध लगाने के लिए कई प्रयास किए थे। इनमें कामयाबी नहीं मिल सकी।

इस बार भाजपा ने चार तो कांग्रेस ने तीन सीटों पर अहीर प्रत्याशियों पर दांव खेला था। नांगल चौधरी में केवल नोन अहीर प्रत्याशी पर कांग्रेस ने दांव खेला और वह कामयाब रहा। भाजपा टिकटों के वितरण को लेकर शुरू से ही गंभीर नजर आ रही थी। एक एक सीट का सर्वे करवाया गया और उसका आकलन करने के बाद ही टिकटें दी। महेंद्रगढ़ में नए सूरमा पर दांव खेला तो यह बदलाव राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा का विषय रहा।

कयास लगाए जा रहे थे कि इस बदलाव से भाजपा को बड़ा नुकसान हो सकता है। हुआ इसके विपरित। भाजपा इस सीट पर कामयाब हुई और कंवर सिंह खातोद विधायक बन गए। कांग्रेस प्रत्याशी का अति आत्मविश्वास एक बार फिर नुकसानदायक साबित हो गया। इसी तरह अटेली में सीताराम यादव का टिकट काटकर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव पर दांव खेला। यह दाव भी भाजपा का सही साबित हुआ।

नारनौल में भाजपा ने अंतिम समय तक टिकट की घोषणा नहीं की। तमाम सर्वे में ओमप्रकाश यादव की स्थिति मजबूत दिखाई देने के बाद ही टिकट दिया गया। इसका फायदा भी चुनाव परिणाम में साफ देखने को मिला। नतीजा सबके सामने है। केवल नांगल चौधरी सीट ही ऐसी रही, जिस पर भाजपा को मात खानी पड़ी।

सुबह से ही बाजार रहे बंद

चुनाव परिणाम जानने को हर कोई दिखाई दिया उत्सूक नारनौल के सभी बाजार मंगलवार को बंद रहे। सुबह से ही पार्टियों के कार्यकर्ता और प्रत्याशियों के एजेंट मतगणना केंद्रों पर पहुंच गए। आमजन अपने अपने घरों में टेलीविजन और मोबाइल के जरिये पल-पल की खबर लेते रहे। इस वजह से बाजार में काम न के बराबर हुआ।

कांग्रेस प्रत्याशी का कार्यालय से गायब दिखाई दी रौनक

नारनौल से कांग्रेस प्रत्याशी राव नरेंद्र सिंह के कार्यालय पर मंगलवार को पूरी तरह सुनसान दिखाई दिया। सुबह के समय कुछ कार्यकर्ता उनके निवास पर दिखाई दे रहे थे। शाम को वह भी गायब मिले। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी ने जनता के जनादेश को स्वीकार करते हुए उसका सम्मान करने की बात कही है।

नारनौल सीट का 9वां राउंड-

नारनौल में 9 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। भाजपा उम्मीदवार ओम प्रकाश यादव 16 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। बीजेपी के ओमप्रकाश को 9वें राउंड तक 46636 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राव नरेंद्र सिंह को 30791 मत मिले हैं।

नारनौल सीट-

नारनौल में 7 राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश यादव 10055 वोटों से आगे।

नारनौल सीट पर बीजेपी आगे-

Narnaul Chunav Result 2024 नारनौल सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार ओमप्रकाश यादव 6 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस के राव नरेंद्र सिंह को अभी तक 18 हजार वोट मिले हैं, जबकि ओमप्रकाश को 24 हजार मत मिल चुके हैं।

बता दें कि 5 अक्टूबर को चुनाव संपन्न हुए थे। Nangal Chaudhry Election Result 2024 विधानसभा चुनाव की मतगणना मंगलवार को कड़े सुरक्षा पहरे में सुबह आठ बजे शुरू हुई।

बता दें कि नारनौल सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार राव नरेंद्र सिंह Rao Narinder Singh और बीजेपी प्रत्याशी ओम प्रकाश यादव Om Prakash Yadav के बीच कांटे की टक्कर थी। इस विधानसभा में 67.14 प्रतिशत मतदान हुआ था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।