Move to Jagran APP

पति-पत्नी और बेटी की मौत, चार वर्षी बेटा घायल; महेंद्रगढ़ में NH-11 पर दर्दनाक हादसा

महेंद्रगढ़ के नेशनल हाइवे 11 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक दंपती और उनकी पांच वर्षीय बेटी की मौत हो गई जबकि उनका चार वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शनिवार रात गोकलपुर रेस्ट एरिया के पास हुआ जब परिवार अपनी ससुराल से गांव लौट रहा था। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

By Jagran News Edited By: Geetarjun Updated: Sun, 17 Nov 2024 07:14 PM (IST)
Hero Image
पति-पत्नी और बेटी की मौत, चार वर्षी बेटा घायल।
जागरण संवाददाता, महेंद्रगढ़। नेशनल हाइवे 11 पर गोकलपुर रेस्ट एरिया के समीप शनिवार रात्रि एक सड़क हादसे में एक दंपती और उनकी पांच वर्षीय बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक बाइक चालक हरियाणा पुलिस में होमगार्ड की ड्यूटी करता था। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से घर के साथ गांव में मातम छा गया है।

ससुराल से गांव आ रहा था निलेश

जानकारी के अनुसार, अटेली खंड के गांव गणियार का रहने वाला 35 वर्षीय निलेश कुमार अपनी 30 वर्षीय पत्नी अनुराधा व दो बच्चों के साथ अपनी ससुराल अमरपुर जोरासी से शनिवार रात करीब सात बजे बाइक से अपने गांव आ रहा था। नेशनल हाईवे 11 पर गोकलपुर (अटेली) रेस्ट एरिया के समीप एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

अस्पताल भी नहीं पहुंच सका कोई

टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही नीलेश ने दम तोड़ दिया था, जबकि उसकी पत्नी व पांच वर्षीय पुत्री भाविका को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। अनुराधा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि भाविका की रविवार को मौत हो गई। सेंटर जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं इस हादसे में चार वर्षीय पुत्र भावेश भी घायल हो गया।

कार चालक मौके से फरार

बच्चा राहगीरों ने उसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में पहुंचा, जहां वह उपचाराधीन है। स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। एक साथ तीन लोगों की मौत से परिवार व गांव में मातम छा गया।

मृतक पहले अटेली सहित जिले के विभिन्न थानों में अपनी सेवाएं दी थी। अटेली थाना प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि पुलिस ने स्कॉपियों चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामल दर्ज कर लिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।