'11 कदम चलो 13 रुपये दान करो, माता के दर्शन...', कोई कहे ऐसा तो हो जाएं सावधान; गली-गली में घूम रहे ठग गिरोह
Narnaul Fraud Case ठग आए दिन ठगी करने के लिए नए-नए तरीके आजमाते रहते हैं। महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां पर ठगों ने एक महिला को अपना शिकार बनाया। उन्होंने पीड़िता से कहा कि माताजी आपका एक बेटा आपाहिज है दूसरे पर संकट इसे दूर करने के लिए 11 कदम चलकर 13 रुपये दान करिए सब ठीक हो जाएगा।
जागरण संवाददाता, नारनौल। नारनौल में इन दिनों चोरी और छीना झपटी की घटनाएं बढ़ गई हैं। इन घटनाओं के चलते शहरवासियों में खौफ का माहौल है और रोष बना हुआ है । उनका कहना है कि नारनौल अपराध का गढ़ बनता जा रहा है और यह सब पुलिस की मिलीभगत के संभव नहीं है।
पिछले तीन दिन में दो महिलाओं के गले से सोने की चेन छीनने की घटनाएं हो चुकी हैं। अपराधी इन घटनाओं को अंजाम देने के लिए नए-नए तरीके निकाल रहे हैं।
कभी रास्ता पूछने के बहाने महिला के गले से चेन छीन ली गई तो मंगलवार को एक महिला को 11 कदम चलकर 13 रुपये का दान करने पर संकट टलने के अंधविश्वास में डालकर सोने की चेन छीनने की घटना को अंजाम दे दिया गया। पुलिस इन सभी मामलों की जांज में जुटी है।
माताजी आपके बेटे पर बहुत बड़ा संकट-आरोपी
शहर के शिवाजी नगर की रहने वाली शकुंतला ने बताया कि वह घरेलू कार्य करती है। मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे वह सब्जी लेने के लिए बाजार में आई थी। सब्जी लेकर घर वापस जाने लगी तो मक्कड़वाली गली के पास दो अनजान व्यक्तियों ने उसे रोक लिया और कहने लगे कि माताजी आपका एक बेटा अपाहिज है और दूसरे पर बहुत बड़ा संकट है।
आप 11 कदम चलकर 13 रुपये का दान कर दो। आपको माता के दर्शन होंगे। फिर बोले की दर्शन हुए। इस पर पीड़िता ने बोला की नहीं हुए और मुझे घर जाने दो देर हो रही है। इस पर उन्होंने कहा कि आपके गले से सोने की चेन शरीर को छू रही है। इसे आप पर्स में रख लो।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
पीड़िता ने सोने की चेन पर्स में रखी तो एक व्यक्ति ने पर्स लेकर दूसरे व्यक्ति के हाथ में दे दिया। उसने कहा कि अब 11 कदम चलो माता के दर्शन होंगे और आप माता से कहना कि माता मेरे बेटे का संकट टाल दो और बड़े बेटे को ठीक कर दो।
वह उनकी बातों में आ गई और दोनों ठग उससे सोने की चेन और अंगूठी गुमराह करके ले गए। पीड़िता ने शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।इससे दो दिन पहले महता चौक पर भी एक महिला के गले से सोने की चेन छीनकर दो युवक भाग गए। पीड़िता मीरा जिंदल ने शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह शाम करीब पांच बजे अपने घर पर थी। इसी दौरान उसके घर की घंटी बजी तो वह दरवाजा खोलकर बाहर आ गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।