Mahendragarh News: नीरज कौशिक बने प्रेस क्लब महेंद्रगढ़ के प्रधान, मोहनलाल और रमेश को मिली संरक्षक की जिम्मेदारी
महेंद्रगढ़ प्रेस क्लब की बैठक में नीरज कौशिक को प्रधान चुना गया। मोहनलाल अग्रवाल और रमेश शर्मा को संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में दिवंगत विजय कौशिक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और पौधरोपण का निर्णय लिया गया। पत्रकारों ने पत्रकारिता के महत्व और अपनी समस्याओं पर भी चर्चा की।

संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़। शहर के पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह में रविवार को प्रेस क्लब रजि. महेंद्रगढ़ की बैठक वरिष्ठ पत्रकार मोहनलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान क्षेत्र के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार स्व. विजय कौशिक की पुण्य तिथि मनाने और इस अवसर पर पौधरोपण करने का निर्णय निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
इसके बाद प्रेस क्लब के चुनाव को लेकर चर्चा हुई जिसमें सभी सदस्यों ने प्रधान पद के लिए वरिष्ठ पत्रकार नीरज कौशिक के नाम पर सहमति जताई। इसके बाद वरिष्ठ पत्रकार मोहनलाल अग्रवाल व रमेश शर्मा को प्रेस क्लब के संरक्षक की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से दी गई।
प्रेस क्लब की बॉडी चुनने का अधिकार भी प्रधान को दिया गया। इस मौके पर संरक्षक मोहललाल अग्रवाल व रमेश शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता का अर्थ समाज में घटित घटनाओं, विचारों, समस्याओं और उपलब्धियों को तथ्यों के आधार पर एकत्रित कर उन्हें विभिन्न माध्यमों के जरिए जनसाधारण तक पहुंचाना है।
पत्रकारिता केवल समाचार देना ही नहीं है, बल्कि उसका उद्देश्य समाज को जागरूक करना, जनमत बनाना, लोकतंत्र को मजबूत करना और लोगों को सही दिशा दिखाना भी है। इसमें तथ्यों की सत्यता, निष्पक्षता और विश्वसनीयता बहुत महत्वपूर्ण होती है जिसका हम सब को ध्यान रखना है।
इस मौके पर पत्रकारों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान नवनियुक्त प्रधान नीरज कौशिक ने क्लब के सभी साथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मोहनलाल अग्रवाल, रमेश शर्मा, परमजीत सिंह, मुकेश सैनी, नरेश आकोदा, दिनेश कुमार यादव, शमशेर कौशिक, विष्णु शर्मा, राजेश गुप्ता, रामचन्द्र कौशिक, रामचन्द्र लखेरा, संजय कौशिक, प्रदीप कौशिक, पवन खायरा, दुलीचन्द आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।