Move to Jagran APP

Mahendragarh: जनसंवाद कार्यक्रम का आखरी दिन, CM मनोहर ने कहा- स्किल डेवलपमेंट व बेहतर शिक्षा पर सरकार का ध्यान

सीएम मनोहर का आखिरी जनसंवाद कार्यक्रम गांव नांगल सिरोही में रखा गया है जहां उन्होंने जनता की समस्याएं सुनीं साथ ही यहां के लोगों से कहा कि हरियाणा सरकार का ध्यान बेहतर शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देने की तरफ है।

By Jagran NewsEdited By: Gurpreet CheemaUpdated: Fri, 26 May 2023 04:04 PM (IST)
Hero Image
मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आखिरी जनसंवाद कार्यक्रम गांव नांगल सिरोही में हो रहा है।
महेंद्रगढ़, संवाद सहयोगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आखिरी जनसंवाद कार्यक्रम आज गांव नांगल सिरोही में रखा गया था, इस दौरान सीएम ने यहां आम जनता की समस्याएं सुनीं। उनके साथ इस इस कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा व कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल भी मौजूद रहे। सीएम मनोहर ने स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा और बच्चों को बेहतर शिक्षा दिए जाने को लेकर आश्वासन दिया।

स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए गांव के पीएचसी के पुराने भवन में चल रही सीएचसी को नए भवन के साथ बनाने की घोषणा की। इससे इस क्षेत्र व आस पास के क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। 

सीएम ने वीर सपूतों को किया सलाम

सीएम ने इस दौरान कहा कि नांगल सिरोही वीरों की भूमि है और वे राज्य सरकार की ओर से वीर सपूतों को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि वीर जवानों की राष्ट्र सेवा को हरियाणा सरकार सम्मान दे रही है और भविष्य में अग्निवीर योजना के तहत भर्ती हुए युवाओं को वापिस आने पर हरियाणा सरकार उन्हें प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देगी।

उन्होंने कहा कि आधारभूत ढांचागत विकास के लिए जन सेवा में हरियाणा सरकार अपना धर्म निभा रही है। आयुष्मान चिरायु योजना के माध्यम से 1.80 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। नांगल सिरोही में इस योजना के तहत 82 जरूरतमंद लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है, जिससे उनकी कुल साढे आठ लाख रुपये की मदद हुई है।

अगले 4 महीने में 65 हजार नई नौकरियां मिलेंगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं। अब तक सरकार की ओर से 1 लाख 4 हजार योग्य युवाओं को मेरिट के आधार पर रोजगार दिया जा चुका है और आने वाले अगले चार माह में ग्रुप सी व डी में 65 हजार नई नौकरी के द्वार युवाओं के लिए खुलने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा में युवाओं को व्यावसायिक, कौशल विकास पर केंद्रित शिक्षा दी जा रही है।

महेंद्रगढ़ से बुचौली सड़क का होगा नवीनीकरण

महेंद्रगढ़ से बुचौली सड़क को पीडब्लूडी विभाग द्वारा मौजूदा नौ फुट से अपग्रेड करते हुए 18 फुट चौड़ा करते हुए नवीनीकरण किया जाएगा, जिसके लिए एक करोड़ 57 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

लाभार्थियों को किया सम्मानित

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के साथ ही पीपीपी के तहत आटो मोड से बनी वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के लाभार्थियों, बोर्ड व विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में मेरिट में स्थान पाने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने चिरायु हरियाणा के पात्र लाभार्थियों को भी कार्ड देकर योजना के उद्देश्य से अवगत कराया।

वहीं, गांव के 26 मई को जन्मे बच्चों को मंच पर बुलाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजन को व्हील चेयर व कृत्रिम अंग भेंट करते हुए उन्हें सरकार की ओर से हर सम्भव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।