Video: 'मजा आ गया...', केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की स्काईडाइविंग; 12 हजार मीटर की ऊंचाई से लगाई छलांग
केद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज हरियाणा के नारनौल में स्काईडाइविंग की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में निजी स्काईडाइविंग सुविधा शुरू होना महत्वपूर्ण है। दुनिया के लिए आज का दिन इसलिए भी जरूरी है क्योंकि आज ही के दिन (13 जुलाई) से दुनिया में विश्व स्काईडाइविंग दिवस (World Skydiving Day) शुरू हो रहा है।
एएनआई, नारनौल। World Skydiving Day: विश्व स्काइडाईविंग दिवस के मौके पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एडवेंचर के रूप में स्काईडाइविंग की। उन्होंने इसका लुत्फ हरियाणा के नारनौल में उठाया।
रोमांच के शौकीन शेखावत ने 12 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान से स्काईडाइव किया। उन्होंने इसका अनुभव स्काइडाईविंग ट्रेनर के साथ उठाया।
आज से शुरू हो रही है स्काइडाइविंग दिवस की शुरुआत
दरअसल,13 जुलाई को विश्व स्काइडाईविंग दिवस की शुरुआत होने जा रही है। इसलिए आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह न केवल देश बल्कि दुनिया में भी बनाया जाएगा।#WATCH | Narnaul, Haryana: Union Tourism Minister Gajendra Singh Shekhawat does skydiving on World Skydiving Day.
— ANI (@ANI) July 13, 2024
(Source: Sky High India) pic.twitter.com/KrLGeE5UdY
केंद्र मंत्री ने एक्स पर लिखा यह अनुभव
गजेंद्र सिंह ने एक्स पर लिखा कि यह अनुभव वाकई उत्साह से भरा हुआ रहा। विश्व स्काईडाइविंग दिवस के अवसर पर आज सुबह हरियाणा के नारनौल हवाई पट्टी पर भारत के एकमात्र नागरिक स्काइडाईविंग ड्रॉप जोन स्काईहाई में नए स्काइडाईविंग विमान को हरी झंडी दिखाई और टेंडम स्काईडाइव का लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर, मंत्री ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि अपने स्काईडाइव जंप के बाद बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं और मुझे विश्वास है कि भारत में स्काईडाइविंग का भविष्य उज्ज्वल है।
अब अपने देश में भी उठा सकेंगे एडवेंचर का लुत्फ: शेखावत
केंद्र मंत्री ने कहा कि हमारे देश से हजारों लोग स्काईडाइविंग के रोमांच का अनुभव करने के लिए दुबई, सिंगापुर, थाईलैंड और न्यूजीलैंड जाते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
शेखावत ने पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एयरो स्पोर्ट्स के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत में स्काईडाइविंग से एडवेंचर टूरिज्म उद्योग को बहुत बढ़ावा मिलेगा और नए पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने में यह बहुत मददगार साबित होगा।सरकार स्काईडाइविंग एडवेंचर को देश के विभिन्न हिस्सों में उपलब्ध और सुलभ बनाने के लिए टीम स्काईहाई के साथ मिलकर काम कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।