Move to Jagran APP

परिवारों को बारह साल बाद मिलेंगे नए राशन कार्ड

राजकुमार, नारनौल :  नए  राशन कार्डों का इंतजार अब खत्म हो गया है। पूरे बारह बरस बीतने

By JagranEdited By: Updated: Wed, 25 Oct 2017 07:10 PM (IST)
Hero Image
परिवारों को बारह साल बाद मिलेंगे नए राशन कार्ड

राजकुमार, नारनौल :  नए  राशन कार्डों का इंतजार अब खत्म हो गया है। पूरे बारह बरस बीतने पर खाद्यापूर्ति  विभाग द्वारा नए राशन कार्ड वितरित किए जाएंगे। नए राशन कार्डों में हरे, पीले एवं गुलाबी राशन कार्डों की तरह ही अबकी बार खाकी रंग का कार्ड भी मिलेगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को 5  रुपये से लेकर 20  तक विभाग को अदा करने होंगे। जिले में 2  लाख 2603  राशन कार्ड बनाए गए हैं।

जनवरी 2005  के बाद से हरियाणा  सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को नए राशन कार्ड जारी किए जाएंगे। नए राशन कार्ड सरकार द्वारा नई दिल्ली की कैपिटल बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड से टेंडर देकर छपवाए गए हैं। छपवाए गए नए राशन कार्ड खाद्यापूर्ति  विभाग के पास पहुंच चुके हैं और इनके वितरण का कार्य खंड अनुसार फूड सप्लाई इंस्पेक्टर एवं सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई गई है। इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी राशन कार्ड पर हस्ताक्षर करने के उपरांत इनका वितरण शुरू करेंगे।

इस बार बनाए गए हैं चार प्रकार के राशन कार्ड :

अबसे पहले तक लोगों के हरे, पीले एवं गुलाबी रंग के राशन कार्ड बने हुए थे। मगर अबकी बार इन रंगों में खाकी रंग और शामिल किया गया है। एपीएल (सामान्य) कार्ड को हरा रंग दिया गया है। ओपीएच  यानी अन्य  प्राथमिक परिवार कैटेगरी  के राशन कार्ड को खाकी रंग दिया गया है। बीपीएल  को पीला तो अंत्योदय  अन्न योजना के राशन कार्डो को गुलाबी रंग दिया गया है।

डोर टू डोर बांटे जाएंगे राशन कार्ड :

खाद्यापूर्ति  विभाग द्वारा नए राशन कार्डों को डोर टू डोर वितरित किए जाएंगे। जिनके राशन कार्डों में आधार नंबर दर्ज नहीं हैं, उनके नंबर मौके पर दर्ज किए जाएंगे। राशन कार्ड संबंधित निरीक्षक द्वारा अपने हस्ताक्षर करके मोहर सहित जारी किए जाएंगे। पुराने राशन कार्डो की वैद्यता तब तक रहेगी, जब तक नया राशन कार्ड जारी नहीं हो जाता।

जिले में हैं दो लाख से अधिक राशन कार्ड :

जिले में दो लाख 2603  नए राशन कार्ड बनाए गए हैं। इनमें एपीएल  के 110894,  ओपीएच  के 41936,  सेंटर बीपीएल  20508,  स्टेट बीपीएल  12135  तथा एएवाई  के 17130  राशन कार्ड शामिल हैं। शहरी राशन कार्डों की संख्या 32264  तथा ग्रामीण राशन कार्डो की संख्या 170339  है।

राशन कार्ड के लिए देना होगा शुल्क :

एपीएल  कार्ड : 20  रुपये

ओपीएच  कार्ड : 15  रुपये

बीपीएल  कार्ड : 10  रुपये

एएवाई  कार्ड : 5  रुपये

----------

वर्जन:

''नए राशन कार्ड छपकर आ चुके हैं। इन्हें खंड स्तर पर निरीक्षकों को दिया जाएगा, जो आवश्यक कार्यवाही पूरी करने उपरांत उपभोक्ताओं को ये कार्ड जारी करेंगे।

- सीमा शर्मा, जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक, नारनौल।