Move to Jagran APP

सुरक्षा और एहतियात से मनाएंगे रक्षाबंधन पर्व

कनीना निवासी ऋतु यादव का मानना है कि इस बार कोरोना संक्रमण ने त्योहारो का आनंद फीका किया है लेकिन भाई बहन पर्व खुशियां लेकर आ रहा है।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 29 Jul 2020 07:08 PM (IST)
Hero Image
सुरक्षा और एहतियात से मनाएंगे रक्षाबंधन पर्व
कनीना निवासी ऋतु यादव का मानना है कि इस बार कोरोना संक्रमण ने त्योहारो का आनंद फीका किया है लेकिन भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व खुशियां लेकर आ रहा है। वे कहती हैं कि उनका भाई गुरुग्राम में है, भाई बहन का प्यार तो यम समी के प्यार से भी अधिक पक्का होता है। भाई संदीप कुमार ने रक्षाबंधन पर आकर रक्षासूत्र बंधवाने का वादा किया है। वे कहती हैं कि इस बार बाजार की मिठाई खरीदने के बजाय घर पर ही पकवान तैयार करने की योजना है। उनका कहना है कि रक्षाबंधन पर्व एक साल बाद आता है और भाई और बहन इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वे कहती हैं कि जिन भाइयों की बहन नहीं है उनकी मनोस्थिति को समझ सकती हैं। इस बार रक्षाबंधन का पर्व सोमवार के दिन वह भी सावन माह के अंतिम सोमवार को है। इसलिए धार्मिक और प्राकृतिक ²ष्टि से भी इस बार का रक्षाबंधन पर्व हर लिहाज से खुशियों से भरा होगा। कोरोना काल में थोड़ी सावधानी बरतने की ज्यादा आवश्यकता है। इसलिए परिवार में इधर उधर आने जाने के बजाय घर पर रहकर ही इस दिन को मनाना चाहिए। बाजार में मिठाई और सामान खरीदते वक्त बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। इसलिए इस बार घर पर ही तैयार मिठाई से इस पर्व की खुशियां बांटेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।