Move to Jagran APP

युवाओं को बाइक रैली नहीं, रोजगार की जरूरत : नरेश यादव

संवाद सहयोगी, मंडी अटेली :  कांग्रेसी  नेता एवं पूर्व विधायक नरेश यादव ने कहा कि भाजपा की

By JagranEdited By: Sun, 11 Feb 2018 06:32 PM (IST)
युवाओं को बाइक रैली नहीं, रोजगार की जरूरत : नरेश यादव
युवाओं को बाइक रैली नहीं, रोजगार की जरूरत : नरेश यादव

संवाद सहयोगी, मंडी अटेली :  कांग्रेसी  नेता एवं पूर्व विधायक नरेश यादव ने कहा कि भाजपा की जींद में होने वाली रैली नियमों को ताक पर रखकर की जा रही है, जिसमें दुर्घटना होने का अंदेशा दिखाई दे रहा है, क्योंकि भाजपा नेताओं ने दावा ठोंका है कि लाखों की संख्या में युवा वर्ग दुपहिया वाहन लेकर रैली में शिरकत करेंगे। यादव रविवार को एक पत्रकारवार्ता में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चालक इतनी लंबी दूरी एक साथ तय करेंगे। वो भी काफिले में रहकर ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। अगर भाजपा जनता की हितैषी है तो युवा वर्ग को दुपहिया वाहनों की बजाए बडे़ वाहनों में सवार होकर रैली में पहुंचने का निमंत्रण दे। यादव ने कहा कि इस समय बेशक सर्दी का प्रकोप कम हो गया, लेकिन विवाह-शादियों का आयोजन होने के कारण सड़क मार्गो पर वाहनों की कतारे लगातार चलती रहती है। इतना ही नहीं, बडे़ ओवरलोड  वाहनों के कारण युवा वर्ग आए दिन दुर्घटना के शिकार भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को गुमराह करके भाजपा नेता दुपहिया वाहनों से रैली में पहुंचने के लिए मजबूर कर रहे हैं। अगर ऐसे हालात में कोई हादसा हुआ तो उसकी जिम्मेवार भाजपा सरकार होगी। सरकार युवाओं के प्रति अगर सजग है तो उन्हें एक लाख युवाओं को मोटरसाइकिल पर बुलाने की बजाए सरकार एक लाख युवाओं को रोजगार मुहैया करवाए। चूंकि सत्ता में काबिज होने के बाद से सरकार ने आज तक एक लाख युवाओं को रोजगार नहीं दिया है। ऐसे में एक लाख युवाओं को बुलाने का कोई हक नहीं है। यादव ने बेरोजगार युवा वर्ग से आह्वान किया कि रैली से पूर्व गांव-गांव जाकर काले झंडे के साथ इसका विरोध करे। यादव ने एसवाईएल के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला प्रदेश के हक में आने के बाद भी पंजाब से पानी दिलाने पर केंद्र व प्रदेश की सरकार लीपापोती करने पर जुटी हुई है। जबकि दक्षिणी हरियाणा के लिए एसवाईएल का पानी जीवन रेखा है। किसानों के साथ भी एक भद्दा मजाक करने पर सरकार तुली हुई है। जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। यादव ने राजनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि राजस्थान में हुए उपचुनाव से यह तस्वीर साफ हो गई कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। आने वाला समय कांग्रेस का होगा। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में राजस्थान के चुनाव में कांग्रेस की रिकार्ड तोड़ जीत हुई। अब वो दिन भी दूर नहीं जब देश की बागडोर राहुल गांधी के हाथ में होगी।

इस मौके पर मुकेश एडवोकेट, जगमोहन डालमिया, राकेश ठेकेदार, रमेश चांदना, अनिल कुमार व मदन  आदि उपस्थित थे।