Move to Jagran APP

Haryana DSP Murder: डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को देखते ही एक शातिर बोला- 'चढ़ा दो इस पर डंपर'

Haryana DSP Murder घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों की मानें तो डंपर चालक और उसके मौजूद अन्य शातिर जान लेने के इरादे से डंपर चला रहे थे। यही वजह है कि ड्राइवर ने जान से मारने के इरादे से सीधा डंपर पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने की कोशिश की।

By Jp YadavEdited By: Updated: Wed, 20 Jul 2022 08:51 AM (IST)
Hero Image
Haryana DSP Murder: डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को देखते ही एक शातिर बोला- 'चढ़ा दो इस पर डंपर'
नूंह/मेवात, जागरण टीम। हरियाणा के नूंह जिले में हो रहे अवैध खनन को रोकने गए तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई पर खनन माफिया ने डंपर चढ़ा दिया। इससे डीएसपी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। यह वारदात मंगलवार दोपहर को अरावली की पहाड़ियों में हुई। बताया जा रहा है कि अवैध खनन से जुड़े शातिरों ने कुछ पल में ही तय कर लिया था कि उन्होंने अगर पुलिसवालों को नहीं रोका तो पकड़े जाएंगे। पुलिसवालों से बचने के लिए एक शातिर ने कहा कि डंपर चढ़ा दो। 

डीएसपी अपने चालक और सुरक्षाकर्मी के साथ दोपहर करीब 12 बजे गांव के पहाड़ी क्षेत्र में पहुंचे। उन्हें पत्थर लदा एक डंपर आता दिखाई दिया। वह वाहन से उतरकर उसे रुकवाने के लिए खड़े हो गए। चालक ने तो डंपर रोक दिया, लेकिन पीछे से दूसरे डंपर और एक बोलेरो में सवार खनन माफिया ने कहा-चढ़ा दो।

इसके बाद चालक ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह पर डंपर चढ़ा दिया। चालक ने अन्य पुलिसकर्मियों को भी चपेट में लेने का प्रयास किया। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। डंपर चालक और बोलेरो में सवार सभी आरोपित मौके से फरार हो गए।

इस हत्याकांड को लेकर अब एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, अगर अन्य पुलिसवाले सतर्कता नहीं बरतते तो डीएसपी के साथ कई अन्य जवान भी अपनी जान गंवा देते। 

एक पुलिसकर्मी ने बताया कि दो जवानों ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई, लेकिन डीएसपी साहब खुद को नहीं बचा पाए। डंपर चालक टक्कर मारने के बाद उन्हें रौंदता हुआ आगे निकल गया।  

दरअसल, डीएसपी सुरेंद्र सिंह को मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि रात में अरावली की पहाड़ियों में पत्थर तोड़ने के बाद क्रशर तक पहुंचाने के लिए पचगांव में कई डंपर लगाए गए हैं।

अतिरिक्त पुलिस बल के बिना पहुंचे थे डीएसपी

अवैध खनन की जानकारी मिलते ही डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिना अतिरिक्त पुलिस बल लिए मौके पर पहुंच गए थे। उन्हें खनन माफिया के इस दुस्साहस की उम्मीद नहीं रही होगी। डंपर चालक और मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया उसका सहायक इकरार पचगांव का ही रहने वाला है। इसी इलाके में खनन हो रहा था। पुलिस के मुताबिक, चालक को भी घेर लिया गया है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

यह अलग बात है कि घटना के चार घंटे के भीतर पुलिस की आरोपितों के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें एक आरोपित इकरार को घुटने में गोली लगने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।