Aazadi Ka Amrit Mahotsav: देश-दुनिया में धूम मचा रहा मदरसे के छात्रों का एक वीडियो, आप भी देखें
Aazadi Ka Amrit Mahotsav हरियाणा के मेवात (नूंह) जिले में मौजूद एक मदरसे के छात्रों ने तिरंगा यात्रा निकालकर देश प्रेम का परिचय दिया। वहीं निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर निकाली गई तिरंगा यात्रा की तस्वीर/वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
By Jp YadavEdited By: Updated: Mon, 15 Aug 2022 10:47 AM (IST)
नूंह/मेवात, जागरण संवाददाता। दिल्ली से सटे हरियाणा के नूंह जिले में निकाली गई तिरंगा यात्रा का वीडियो देश-दुनिया में धूम मचा रहा है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
जागरण संवाददाता के मुताबिक, नूंह जिले के गांव मंहू स्थित जामिया अरबिया अफजुल-उलूम मदरसे के बच्चों द्वारा निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर निकाली गई तिरंगा यात्रा की तस्वीर वायरल हो रही है। मदरसे की ओर से जारी वीडियो ट्रेंड होने से लोग वीडियो को पोस्ट कर 'जयहिंद' और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारों के साथ इसे हैशटैग कर रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही मदरसों के बच्चों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
बता दें कि आज पूरे देश में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। अमृत महोत्सव के अवसर पर देशभर में 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया। इसी तिरंगा अभियान के तहत इसमें इस्लामिक मदरसों के बच्चों ने भाग लेकर पूरे देश को भाईचारे का संदेश देकर देश के प्रति प्रेम दिखाया है।
नहीं था पता इस कदर वायरल होगा वीडियोमदरसों के बच्चों ने एक्सप्रेस-वे पर तिरंगा यात्रा निकालकर यह साबित कर दिया कि उनके लिए राष्ट्र प्रथम है। मदरसे के मोहतमिम एवं जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के चार राज्यों के नायब सह सचिव मोहम्मद कासम ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि उनके मदरसों के बच्चों का यह वीडियो इतना वायरल हो जाएगा।
🇮🇳ये वीडियो मेवात के जिला नूंह के गाँव महू मदरसा की है।🇮🇳 #HarGharTiranga #AazadiKaAmritMahotsav @narendramodi pic.twitter.com/NmQxFHDxCp
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) August 13, 2022
सराहना के लिए जताया आभारउन्होंने एक साधारण कार्यक्रम किया था। इस कार्यक्रम में बच्चों के दिल में देश के अंदर प्यार और देशभक्ति का जज्बा भरा हुआ था। बच्चों ने यात्रा के दौरान देश के प्रति जो जोश और जज्बा दिखाया, उसे सभी ने सराहा है। मैं इसके लिए पूरे देश का शुक्रगुजार हूं।
मदरसे में हर वर्ष की भांति स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। मदरसे में दोनों आयोजनों के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन होता है। मदरसे के मोहतमिम ने बताया कि हम अपने इस्लामिक मदरसे में बच्चों को उर्दू के साथ-साथ हिंदी, अंग्रेजी और कंप्यूटर की भी शिक्षा प्रदान करते हैं। हमारा मकसद है कि हम बच्चों को अच्छा नागरिक बनाएं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।