Move to Jagran APP

Mewat News: स्विफ्ट कार की टक्कर से बाइक सवार युवक पांच मीटर दूर गिरा, हेलमेट खुलने से गई जान

हरियाणा के मेवात में कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। स्विफ्ट कार की टक्कर से बाइक सवार दो शख्स दूर जा गिरा। दोनों ने हेलमेट लगा रखा था लेकिन एक शख्स का हेलमेट खुलकर निकल गया। इससे उसके सिर में चोट लगी और मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे शख्स को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Satyendra SinghEdited By: Sonu SumanUpdated: Sat, 11 Nov 2023 09:35 PM (IST)
Hero Image
मेवात में सड़क हादसे में गई बाइक सवार शख्स की जान।
जागरण संवाददाता, मेवात। तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे में बाइक चालक को भी गंभीर चोट लगी है। उसे तावडू के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल के बयान पर तावडू शहर थाना पुलिस ने अज्ञात कार के चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

शुक्रवार देर शाम हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल तावडू के शिव नगर के रहने वाले देवकरण ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बुआ के लड़के सूरज के साथ यहां रहते हैं। दोनों एक वेयर हाउस में नौकरी कर रहे थे। शाम को डयूटी स्थल से घर आते वक्त उनकी बाइक में तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें- Haryana: जहरीली शराब से मौतों पर आप ने BJP पर साधा निशाना, कहा- सफेद पोश लोगों की मिलीभगत से चल रहा अवैध कारोबार

बाइक देवकरण चला रहे थे, जबकि सूरज पीछे बैठे हुए थे। दोनों ने हेलमेट लगा रखा था। कार की गति तेज होने से टक्कर लगाने से दोनों बाइक से उछल कर करीब पांच मीटर दूर गिरे। सूरज का हेलमेट खुल गया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लगी और मौके पर ही मौत हो गई। देवकरण को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच अधिकारी प्रवीण ने बताया कार का नंबर पता लगा लिया गया है। जल्द चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Ambala News: जहरीली हवा घोंट रही मासूमों का भी दम, अस्पताल में बढ़ी संख्या, चिकित्सकों ने बच्चों के लिए दी ये सलाह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।