Firozpur Jhirka Chunav Result: दंगों के आरोपी मामन खान ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, करीब एक लाख वोटों से BJP प्रत्याशी को हराया
Firozpur Jhirka Election Result फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान ने प्रचंड जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद को 98441 वोटों के अंतर से शिकस्त दी है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक कुल 20 राउंड की गिनती के बाद मामन खान को 130497 वोट मिले। वहीं भाजपा के नसीम अहमद को 32056 मत मिले हैं।
जागरण संवाददाता, नूंह। Haryana Vidhan Sabha Chunav Result News : नूंह हिंसा के आरोपी फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस प्रत्याशी मामन खान ने प्रदेश में सबसे बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने ने भाजपा के प्रत्याशी व पूर्व विधायक नसीम अहमद को 98441 मतों से हराया।
ध्रुवीकरण के लिए दिए थे बयान
चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने ध्रुवीकरण करने के लिए आपत्तिजनक बयान भी दिए थे। जिसका लाभ लेने में वह कामयाब रहा। हालांकि उसके दिए गए ब्यानों पर चुनाव आयोग की तरफ से उसे नोटिस भी दिया गया। जिसका जवाब मामन खान ने दिया है।
बीते वर्ष 31 जुलाई को नूंह में हुई थी हिंसा
रिर्टनिंग अधिकारी डॉ. चिनार मामले की जांच कर रही है। बता दें कि बीते वर्ष 31 जुलाई को नूंह में शोभा यात्रा के दौरान हिंसा हो गई थी। जिसमें छह लोग की मौत हुई थी तथा 80 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।आरोप था कि कांग्रेसी नेता मामन खान ने भीड़ को उकसाया था। जिसके चलते मामन खान के विरुद्ध चार प्राथमिकी दर्ज हुई थी। जिनमें यूएपीए की धारा भी लगी हुई है। मामन खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मामन खान कुछ दिनों जेल में रहे थे।
फिलहाल वह जमानत पर चल रहें हैं। मामन खान को कांग्रेस पार्टी की तरफ से टिकट देकर उम्मीदवार बनाया गया था। मामन खान ने चुनाव प्रचार के दौरान ध्रुवीकरण करने के मकसद से एक बार फिर विवादित ब्यान देकर खूब सुर्खियां बटौरी थी।
पीएम मोदी ने जनसभा में किया था जिक्र
मामन खान के बयानों को लेकर अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जन सभाओं में मामला भी उठाया था। राजनीतिक जानकार कहते हैं कि अपनी सीट पर तो मामन खान ध्रुवीकरण करने में कामयाब हो गए, लेकिन आसपास की सीटों पर उसके बयान का गलत मैसेज गया। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी को नुकसान होना बताया जा रहा है।
मामन खान को 130497 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी नसीम अहमद को केवल 32056 वोट ही मिल पाए। मामन खान की यह जीत इस चुनाव में सबसे बड़ी जीत बताई जा रही है। यहां से भाजपा प्रत्याशी को छोड़कर सभी की जमान जप्त हो गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।