Haryana Crime: प्रेमी संग मां की हत्या में शामिल प्रेमिका गिरफ्तार, प्रेम-प्रसंग में बाधा बनने पर की थी वारदात
नूंह में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही मां की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में बेटी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि प्रेमी और दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपित को दबोच लिया जाएगा।
जागरण संवाददाता, नूंह। प्रेमिका द्वारा प्रेम-प्रसंग में बाधा बनी मां की हत्या के मामले में पुलिस ने प्रेमिका को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में प्रेमी और दो अन्य आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने प्रेमी जावेद को पकड़ने के लिए उसके घर पर दबिश दी है, लेकिन आरोपित फरार बताया गया है।
पुलिस का कहना है प्रेमी आरोपित जावेद को भी जल्द पकड़ा जाएगा। वहीं मंगलवार को मृतक रूखसीना को पुलिस ने नल्हड मेडिकल कॉलेज की अस्पताल में बोर्ड द्वारा मेडिकल परीक्षण कराने के बाद शव को मृतक के स्वजन के सौंपा दिया है।
मृतका के देवर नोमान की शिकायत मामला दर्ज
बता दें कि गांव अलावलपुर की रूखसीना (45) की बीते रविवार-सोमवार की रात संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। मृतका के देवर नोमान की शिकायत पर 20 वर्षीय भतीजी और गांव के ही रहने वाले उसके आशिक जावेद सहित दो अन्य के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया था।सांस रोककर की गई महिला की हत्या
मृतक स्वजन की मांग पर मंगलवार को पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा करवाया। प्राथमिक रिपोर्ट में महिला की हत्या सांस रुकने से होने की बात सामने आई है। बोर्ड ने बिसरा सुरक्षित रख लिया है। मृतका का पति ट्रक चालक है। वह काम के सिलसिले में इन दिनों गुवाहाटी में हैं। स्वजन की सूचना के बाद वह नूंह के लिए निकला है।
गांव अलावलपुर में किया गया अंतिम संस्कार
मामले को लेकर नूंह सदर प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि आरोपित मृतक की बेटी(प्रेमिका) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मां की हत्या में उसकी बेटी भी शामिल थी। उन्होंने कहा है कि इस मामले में प्रेमी तथा अन्य आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। मृतका का गांव अलावलपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया।ये भी पढ़ें-मां को बेहोश कर आशिक की बांहों में थी बेटी, जब महिला को आया होश तो...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।