Hapur News: युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जेब में मिले नशीले इंजेक्शन; पुलिस कार्रवाई में जुटी
युवक के शरीर पर कोई ताजा चोट या इंजरी के निशान नहीं है। युवक के शव के पास और जेब में भी नशीले इंजेक्शन मिले हैं। जिससे लगता है की अधिक मात्रा में नशा करने से युवक की मौत हुई है। फिलहाल शव को पहचान हेतु नलहड़ मेडिकल कॉलेज शवगृह में रखवा दिया गया है। मृतक युवक के संबंध में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है।
संवाद सहयोगी, तावड़ू। शुक्रवार की सुबह नगर के बावला रोड जगदीश गैस एजेंसी के पीछे वार्ड नंबर छह में युवक एक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची शहर पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। वहीं समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई।
तावड़ू शहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि युवक के शरीर पर कोई ताजा चोट या इंजरी के निशान नहीं है। युवक के शव के पास और जेब में भी नशीले इंजेक्शन मिले हैं। जिससे लगता है की अधिक मात्रा में नशा करने से युवक की मौत हुई है। मृतक की उम्र करीब 30 से 32 वर्ष के बीच है।
फिलहाल शव को पहचान हेतु नलहड़ मेडिकल कॉलेज शवगृह में रखवा दिया गया है। नियमानुसार, बेहतर घंटे उपरांत शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक युवक के संबंध में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है।