Move to Jagran APP

नूंह में अब तक क्या हुआ, कब शुरू होगी इंटरनेट सेवा? लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए कर्फ्यू में दी गई ढील

Haryana Nuh Violence हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में छह लोगों की मौत हो चुकी है। सुरक्षा-व्यवस्था के लिए जिले में अभी भी कर्फ्यू लगा हुआ है। इसके अलावा इंटरनेट सेवा भी ठप्प है और स्कूल-कॉलेज भी बंद हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दंगाइयों से नुकसान की भरपाई करने की बात कही है।

By GeetarjunEdited By: GeetarjunUpdated: Wed, 02 Aug 2023 05:17 PM (IST)
Hero Image
नूंह में अब तक क्या हुआ, कब शुरू होगी इंटरनेट सेवा?
नूंह, जागरण संवाददाता। हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में छह लोगों की मौत हो चुकी है। सुरक्षा-व्यवस्था के लिए जिले में अभी भी कर्फ्यू लगा हुआ है। इसके अलावा इंटरनेट सेवा भी ठप्प है और स्कूल-कॉलेज भी बंद हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दंगाइयों से नुकसान की भरपाई करने की बात कही है। इसके अलावा बुधवार को उपायुक्त प्रशांत पवार और एसपी वरुण सिंगला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना के वारे में अवगत कराया है।

उन्होंने कहा कि नूंह में हुई हिंसा के बाद छह आईपीएस अधिकारियों की टीम जिले में तैनात की गई है। एसटीएफ और सीआईएफ द्वारा भी मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इंटरनेट सेवा बहाली को लेकर तीन अगस्त को स्थिति का आंकलन कर समीक्षा की जाएगी। फिलहाल जिले में सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। कर्फ्यू में दो अगस्त को 2 घंटे के लिए छूट दी गई। शाम को स्थिति का आकलन करने के बाद कर्फ्यू में छूट की रूपरेखा तीन अगस्त के लिए की तैयार जाएगी।

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि दंगों में शामिल आरोपियों की अलग-अलग एंगल से पहचान की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

दुकानदारों को सामान स्टॉक करने को कहा

उपायुक्त ने बताया कि दुकानदारों को सामान स्टॉक करने के लिए कहा गया है, व्यवस्थित तरीके से सामान वितरित करने के निर्देश दिए गए है। पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

हेल्पलाइन नंबर किए जारी

नूंह जिला में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर-112, 9050317480, 8397087480, 8930900281 जारी किए गए हैं, ताकि लोग अपने आसपास की अप्रिय घटना जानकारी दे सकें और उस पर तुरंत कार्रवाई की सके। कर्फ्यू में ढील के दौरान लोग जरूरत का सामान जैसे- दवाई, दूध ,चावल और अन्य जरूरी सामान खरीद सकते हैं।

वाहनों में लगाई थी आग

भीड़ ने नूंह अनाज मंडी स्थित साइबर क्राइम थाने के अंदर बाहर खड़े एक दर्जन से अधिक वाहनों को आग लगा दी। थाना परिसर में तोड़फोड़ की पुलिस कर्मियों ने भाग कर जान बचाई। थाने में उत्पात मचाने के बाद भीड़ में शामिल आराजक तत्वों ने बाजार में कई दुकानों में लूटपाट की।

दो रोडवेज बस सहित तीस से अधिक वाहनों में आग लगा दी। पचास से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए गए। हिंसा पूरे जिले में फैल गई। पुन्हाना, तावडू, नगीना, फिरोजपुर झिरका के बाजार बंद हो गए। इन जगहों पर कई लोगों पर हमला करने तथा उनके साथ लूटपाट किए जाने की जानकारी सामने आई।

कितनी गिरफ्तारी और एफआईआर?

ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा में हुई हिंसा में अलग-अलग थानों में 41 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसके अलाव 116 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। लगभग 60 व्यक्ति घायल हुए हैं और छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

दंगाइयों से वसूला जाएगा नूंह हिंसा में हुआ नुकसान- सीएम खट्टर

नूंह में हुई हिंसक घटना को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "मैं किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा... नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी और उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी।"

मनोहर लाल ने कहा कि राज्य में कोई भी गैरकानूनी गतिविधि न हो इसके लिए 20 अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो पुलिसकर्मी और 4 नागरिक हैं। 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 90 अन्य को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी। जो भी इसमें शामिल है उसे बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। नूंह में इंडियन रिजर्व बटालियन भी तैनात की जाएगी।

गुरुग्राम में सुरक्षा में पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात

नूंह हिंसा की आंच गुरुग्राम भी पहुंच गई थी। सोमवार रात और मंगलवार को गुरुग्राम, सोहना, बादशाहपुर, बसई रोड पर हुई आगजनी, तोड़फोड़ और गोलीबारी के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने अब तक 15 एफआईआर दर्ज की हैं। मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

इसके अलावा 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूरे गुरुग्राम में पांच हजार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। वहीं, सिर्फ गुरुग्राम शहर में दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी व्यवस्था संभाल रहे हैं।

हरियाणा के 9 जिलों में धारा 144 लागू

नूंह में अति-संवेदनशील एरिया में दो अगस्त तक कर्फ्यू लगाया जा चुका है। पूरे इलाके में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं। नूंह के बाद गुरुग्राम समेत रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत और महेंद्रगढ़ समेत नौ जिलों में से अधिकतर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।