Move to Jagran APP

Nuh Violence: मोनू मानेसर के VIDEO की जांच करेगी SIT, षडयंत्र का लगाया जाएगा पता; रिमांड पर लिए जाएंगे आरोपी

नूंह हिंसा की आग और न फैले इसके लिए डीजीपी पीके अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी बनाए रखें। हर समय पुलिसकर्मी सजगता के साथ तैनात रहें। नूंह हिंसा का जायजा लेने के लिए बुधवार दोपहर डीजीपी पीके अग्रवाल और सीआईडी चीफ आलोक मित्तल गुरुग्राम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Wed, 02 Aug 2023 08:39 PM (IST)
Hero Image
मोनू मानेसर के VIDEO की जांच करेगी SIT, षडयंत्र का लगाया जाएगा पता; रिमांड पर लिए जाएंगे आरोपी
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। नूंह हिंसा की आग और न फैले इसके लिए डीजीपी पीके अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी बनाए रखें। हर समय पुलिसकर्मी सजगता के साथ तैनात रहें। नूंह हिंसा का जायजा लेने के लिए बुधवार दोपहर डीजीपी पीके अग्रवाल और सीआईडी चीफ आलोक मित्तल गुरुग्राम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा के षडयंत्रकारियों का पता लगाने के लिए कई एसआईटी गठित की गई है।

दो दिन से नहीं हुई कोई अप्रिय घटना

डीजीपी पीके अग्रवाल ने कहा कि नूंह में सोमवार को शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई। शाम तक इसे कंट्रोल कर लिया गया। मंगलवार और बुधवार को यहां किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। नूंह हिंसा के मामले में अब तक 41 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को कोर्ट में पेश किया गया।

रिमांड पर लेकर की जाएगी पूछताछ

इनका पुलिस रिमांड लेकर और विस्तार से पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में जिन षडयंत्रकारियों का नाम आएगा, उन पर सख्ती से कार्रवाई होगी। 90 और लोगों को हिरासत में लिया गया। अलग-अलग एसआईटी बनाई गई हैं। हर एसआईटी को सात-आठ केस दिए जाएंगे, ताकि उनकी गंभीरता से जांच हो सके।

अर्धसैनिक बलों की कहां कितनी कंपनियां भेजी गईं?

डीजीपी ने कहा कि हिंसा के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से उन्हें 20 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां मिली थीं। तीन कंपनियों को पलवल, एक कंपनी को फरीदाबाद और दो कंपनियों को गुरुग्राम भेजा गया। 14 कंपनियों को नूंह में लगाया गया।

हरियाणा की स्टेट पुलिस, आईआरबी, एचएपी बटालियन को मिलकर 28 कंपनियों को अलग-अलग जिलों में तैनात किया गया है। मधुबन में ट्रेनी के तौर पर आए पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। डीजीपी ने कहा कि बुधवार को कर्फ्यू में थोड़े समय के लिए ढील भी दी गई।

कई जिलों में कैंप कर रहे पुलिस अधिकारी

डीजीपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस के कई अधिकारी नूंह और अन्य जिलों में कैंप कर रहे हैं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, एडीजी साउथ रेंज, आईजी लॉ एंड ऑर्डर, डीआईजी एसटीएफ, डिस्ट्रिक एसपी को भी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करने के लिए कहा गया है। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

मोनू मानेसर के वीडियो की जांच करेगी एसआईटी

नूंह हिंसा से पहले मोनू मानेसर से संबंधित एक वीडियो जारी होने और फिर इंटरनेट मीडिया से उसे डिलीट करने के मामले के बाद हालात बिगड़े, यह जांच का विषय है। डीजीपी ने कहा कि इसकी जांच एसआईटी करेगी और जो भी लोग इस घटना में संलिप्त हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी।

गुरुग्राम में मस्जिद जलाने और इमाम की हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिंसा के बाद कई प्रश्न उठते हैं, सभी की गहराई से जांच कर जवाब देना उचित होगा। फिलहाल पुलिस का ध्येय है कि स्थिति पर नजर रखे और त्वरित कार्रवाई करे।

विहिप के प्रदर्शन को लेकर भी सचेत है पुलिस

वहीं, विहिप (विश्व हिंदू परिषद) और बजरंग दलों की तरफ से प्रदर्शन करने को लेकर डीजीपी ने कहा कि पूरे हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखी गई है। हर घटना की प्रतिक्रिया होती है। पुलिस पूरी तरह सचेत है। सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई कि संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी रखें।

होमगार्डों के परिवार के साथ खड़ी है पुलिस

डीजीपी ने कहा कि दो होमगार्डों के बलिदान होने पर पुलिस विभाग उन्हें श्रद्धांजलि देता है। दोनों के परिवारों को आर्थिक सहायता राशि दी गई है।हरियाणा पुलिस दोनों परिवारों के साथ खड़ी है। वहीं उन्होंने कहा कि कुछ पुलिसकर्मियों का इलाज मेदांता में चल रहा है। कई ठीक हो चुके हैं।

पलायन पर बोले डीजीपी- कुछ लोग मौके पर फायदा उठा रहे

मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा पलायन कर जाने की खबरें आने पर डीजीपी ने कहा कि सभी लोग सुरक्षित हैं। कुछ शरारती तत्व इस मौके का फायदा उठाकर ऐसा कृत्य करते हैं, ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जा रहा है। पुलिस लोगों को सुरक्षित महसूस कराने का प्रयास कर रही है। गुरुग्राम के लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। जो लोग उपद्रव करने का प्रयास करेंगे, उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।