Nuh Violence: मोनू मानेसर के VIDEO की जांच करेगी SIT, षडयंत्र का लगाया जाएगा पता; रिमांड पर लिए जाएंगे आरोपी
नूंह हिंसा की आग और न फैले इसके लिए डीजीपी पीके अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी बनाए रखें। हर समय पुलिसकर्मी सजगता के साथ तैनात रहें। नूंह हिंसा का जायजा लेने के लिए बुधवार दोपहर डीजीपी पीके अग्रवाल और सीआईडी चीफ आलोक मित्तल गुरुग्राम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Wed, 02 Aug 2023 08:39 PM (IST)
गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। नूंह हिंसा की आग और न फैले इसके लिए डीजीपी पीके अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि संवेदनशील इलाकों में लगातार निगरानी बनाए रखें। हर समय पुलिसकर्मी सजगता के साथ तैनात रहें। नूंह हिंसा का जायजा लेने के लिए बुधवार दोपहर डीजीपी पीके अग्रवाल और सीआईडी चीफ आलोक मित्तल गुरुग्राम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा के षडयंत्रकारियों का पता लगाने के लिए कई एसआईटी गठित की गई है।
दो दिन से नहीं हुई कोई अप्रिय घटना
डीजीपी पीके अग्रवाल ने कहा कि नूंह में सोमवार को शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई। शाम तक इसे कंट्रोल कर लिया गया। मंगलवार और बुधवार को यहां किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। नूंह हिंसा के मामले में अब तक 41 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को कोर्ट में पेश किया गया।
रिमांड पर लेकर की जाएगी पूछताछ
इनका पुलिस रिमांड लेकर और विस्तार से पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में जिन षडयंत्रकारियों का नाम आएगा, उन पर सख्ती से कार्रवाई होगी। 90 और लोगों को हिरासत में लिया गया। अलग-अलग एसआईटी बनाई गई हैं। हर एसआईटी को सात-आठ केस दिए जाएंगे, ताकि उनकी गंभीरता से जांच हो सके।अर्धसैनिक बलों की कहां कितनी कंपनियां भेजी गईं?
डीजीपी ने कहा कि हिंसा के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार से उन्हें 20 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां मिली थीं। तीन कंपनियों को पलवल, एक कंपनी को फरीदाबाद और दो कंपनियों को गुरुग्राम भेजा गया। 14 कंपनियों को नूंह में लगाया गया।
हरियाणा की स्टेट पुलिस, आईआरबी, एचएपी बटालियन को मिलकर 28 कंपनियों को अलग-अलग जिलों में तैनात किया गया है। मधुबन में ट्रेनी के तौर पर आए पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। डीजीपी ने कहा कि बुधवार को कर्फ्यू में थोड़े समय के लिए ढील भी दी गई।
कई जिलों में कैंप कर रहे पुलिस अधिकारी
डीजीपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस के कई अधिकारी नूंह और अन्य जिलों में कैंप कर रहे हैं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर, एडीजी साउथ रेंज, आईजी लॉ एंड ऑर्डर, डीआईजी एसटीएफ, डिस्ट्रिक एसपी को भी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करने के लिए कहा गया है। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।