Nuh News: पति को चोरी करने से मना किया तो पत्नी को दिया जहर, महिला अस्पताल में भर्ती; केस दर्ज
पति चोरी तथा मादक पदार्थ की तस्करी करता है। जिससे समाज में बदनामी हो रही थी। पति के कृत्य का विरोध किया ताे पति ने अपने पिता तथा मां के साथ पत्नी को जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया घटना 18 सितंबर को हुई थी। पुलिस आरोपित शाहिद तथा अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Mon, 02 Oct 2023 04:58 PM (IST)
संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका। पति चोरी तथा मादक पदार्थ की तस्करी करता है। जिससे समाज में बदनामी हो रही थी। पत्नी ने पति के कृत्य का विरोध किया ताे पति ने अपने पिता तथा मां के साथ पत्नी को जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया, घटना 18 सितंबर को हुई थी।
आरोपित की तलाश में पुलिस
महिला को उसके भाई ने नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा रखा था। अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर पीड़िता ने रविवार को फिरोजपुर झिरका थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज कराया। पुलिस आरोपित पति और अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।
दस साल पहले हुई थी शादी
नगीना की रहने वाली नूरनिशा की शादी दस साल पहले गांव जगराली के रहने वाले शाहिद से हुई थी। नूरनिशा का आरोप है कि उसका पति चोरी करने के साथ-साथ मादक पदार्थ की तस्करी भी करता था। जिसका वह शुरू से विरोध करती रही। जब भी वह टोकती तो उसके साथ मारपीट की जाती थी।यह भी पढ़ें- नूंह हिंसा: मामन खान को कोर्ट से राहत, 2 मामलों में मिली जमानत; पर अब अभी जेल से बाहर आना मुश्किल
मुंह में ठूंस दी सल्फास की गोली
18 सितंबर को भी घर में इसी बात को लेकर लड़ाई तो शाहिद और उसके पिता ईशब और मां मजीदन तथा अन्य ने उसे पकड़कर उसके मुंह में सल्फास की गोली ठूंस दी थी। नूरनिशा ने उल्टी कर दी जिसके चलते गोली पूरी तरह से अंदर नहीं गई पर उसकी हालत गंभीर हो गई थी।आरोपित उसे बेहोशी की हालत में गांव से बाहर सड़क पर डाल गए थे। भाई को गांव से सूचना मिली तो उसने अस्पताल पहुंचाया था। मेडिकल कालेज में वह कई दिनों तक भर्ती रही। इस समय वह नगीना में रहने वाले अपने भाई के घर रह रही है। एएसआई हरपाल सिंह ने कहा कि शाहिद तथा अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Nuh Crime: महिला ने अपने पति पर अप्राकृतिक यौन शोषण एवं जेठ पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।