Nuh Bus Fire: चलती बस कैसे बनी आग का गोला, 9 लोगों की जान लेने वाली बस की जांच करेगी फोरेंसिक टीम
कुंडली -मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर नूंह जिले में स्थित गांव धुलावट के पास चलती बस में आग लगने से नौ लोग जिंदा जल गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बस में आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए मधुबन से फोरेंसिक विभाग की टीम नूंह पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक हादसे में नौ लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है।
जागरण संवाददाता, नूंह। कुंडली -मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर नूंह जिले में स्थित गांव धुलावट के पास चलती बस में आग लगने से नौ लोग जिंदा जल गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बस में सवार करीब 60 लोगों में बीस से अधिक लोग बुरी तरह से झुलसे हैं। जिसमें कई बच्चे और महिलाएं भी हैं। हादसा 17-18 मई की रात करीब पौने दो बजे हुआ। बस में पंजाब के होशियारपुर तथा चंडीगढ़ में रहने वाले लोग सवार थे।
इस मामले में उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा है कि तावडू उप मंडल के समीप कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में घायल सभी सभी लोगों का राजकीय शाहिद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज, नल्हड़ में उपचार चल रहा है।
वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा इलाज
उपचार वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में किया जा रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है। दो लोगों को दिल्ली अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि इस घटना को लेकर तावडू के एसडीएम संजीव कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस घटना के संबंध में उनके मोबाइल नंबर 9996384249 तथा पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 8930900281 पर संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि बस में आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए मधुबन से फोरेंसिक विभाग की टीम नूंह पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक हादसे में नौ लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है, जिन में 6 महिलाएं व तीन पुरुष शामिल है।
हादसे में घायल हुए लगभग 20 लोगों को का उपचार मेवात मेडिकल हॉस्पिटल में चल रहा है। डॉक्टरों की टीम घायलों का पूरा ध्यान रख रही है। इन घायलों में हंसराज, पायल शर्मा, सोनी शर्मा, स्वतंत्र शर्मा, सुदेश कुमारी, उर्मिला शर्मा, निशा शर्मा, अंजू शर्मा, मीना रानी, कृष्णा, नरेश कुमार, जसविंदर राणा, बलजीत सिंह, पूनम, वाय कुमारी वह शांति शामिल है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।