दिल्ली-मुंबई-एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में रोल्स रायस के ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज, 180 की स्पीड में थी कार
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर नूंह के नगीना थाना क्षेत्र में हुए हादसे में नगीना थाना पुलिस ने रोल्स रायस (फैंटम माडल) के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं हादसे में मारे गए टैंकर चालक और सह चालक के शव का पोस्टमार्टम करा शव उनके स्वजन को सौंप दिए गए। जब हादसा हुआ तो कार चालक 180 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक चला रहा था।
By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Wed, 23 Aug 2023 09:14 PM (IST)
नूंह, जागरण संवाददाता। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर नूंह के नगीना थाना क्षेत्र में हुए हादसे में नगीना थाना पुलिस ने रोल्स रायस (फैंटम माडल ) के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। शिकायत एक्सप्रेस-वे निर्माण से जुड़ी एजेंसी एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के वाहन चालक की शिकायत पर दर्ज की गई।
परिजनों को सौंपा गया शव
वहीं हादसे में मारे गए टैंकर चालक और सह चालक के शव का पोस्टमार्टम करा शव उनके स्वजन को सौंप दिए गए। टैंकर चालक रामप्रीत मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला आंबेडकर नगर के गांव बेला के रहने वाले थे तथा सह चालक कुलदीप अयोध्या जिला के गांव महराजीपुर के रहने वाले थे। पहले पुलिस की जांच में सामने आया था कि एजेंसी की ओर से कई साइट पर निर्माण कार्य चल रहा था।
कार सवार तीन लोग हुए घायल
वहां लगे जेनरेटर के लिए डीजल लेकर रामप्रति गलत दिशा से टैंकर लेकर जा रहा था। तभी महाराष्ट्र नंबर की एमएच-01 डीजेड 0001 नंबर की फैंटम कार से आमने सामने की टक्कर हुई थी। कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिन्हें पीछे से आर रही तीन लग्जरी कार में सवार घायलों के संबंधी लेकर चले गए थे। उनके बारे में पुलिस को अभी अधिक जानकारी नहीं मिली है।180 की स्पीड में थी कार
घायलों के स्वजन जांच अधिकारी की भी काल नहीं रिसीव कर रहे हैं। वही हादसे में टैंकर चालक रामप्रीत और सहयोगी कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई थी। टैंकर के साथ ही एजेंसी में कार्यरत उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला के रसूलपुर गांव के रहने वाले मुनील यादव ने पुलिस को बताया कि गलती लग्जरी कार के चालक की थी। जब हादसा हुआ तो कार चालक 180 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक चला रहा था।
कार चालक ने टैंकर को तेजी से ओवरटेक करते समय टैंकर के अगले पहिये में टक्कर मार दी जिससे टैंकर पलट गया था और चालक और सहचालक की जान चली गई। जांच अधिकारी अशोक कुमार ने कहा मामला दर्ज कर लिया गया। कार में सवार रहे घायलों के बयान के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है। जांच में यह सामने आया है कि टक्कर के बाद कार की दिशा बदल गई थी।